Chinese choppers spotted near Ladakh LAC prompt alert |लद्दाख LAC की ओर आ रहे चीनी हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा, ड्रैगन की चाल को किया नाकाम | nation – News in Hindi


नई दिल्ली. उत्तरी सिक्किम में LAC पर भारतीय सेना के जवानों और चीनी पीपुल्स लिबरेशन के जवानों के आमने सामने आने के बाद लद्दाख सीमा पर चीनी चॉपर्स देखे गए. इसके तुरंत बाद IAF यानी भारतीय वायुसेना अलर्ट हो गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 10:36 AM IST