लॉकडाउन के 48 दिन बाद आज से फिर चलेंगी ट्रेनें, लिस्ट में देखें रेलवे का पूरा रूट – Trains will run again from today after 48 days of lockdown, see full list of trains | nation – News in Hindi
यह पोर्टल शाम करीब छह बजे बहाल हुआ और 20 मिनट में ही हावड़ा से दिल्ली की ट्रेन के सारे टिकट बुक हो गए. रात सवा नौ बजे करीब 30,000 टिकट बुक किए गए और अगले सात दिनों के लिए 54,000 से अधिक यात्रियों के लिए ट्रेन में आरक्षण किया गया. लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने देशभर में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए मालगाड़ियां चलाई थीं. रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए एक मई से 11 मई तक 400 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाईं. ये ट्रेनें राज्यों के अनुरोध पर चलाई गईं थीं.
सफर के दौरान रेलवे के इन नियमों का करना होगा पालन
भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा मार्गों पर वातानुकूलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करते हुए 12 मई से चलने वाली रेलगाड़ियों के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमे कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना शामिल है ताकि यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा सके. रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत सफर करने वाले यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा और उन्हें अपना भोजन खुद लेकर आना होगा. यात्री रेलगाड़ियों में सवार होने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि मुहैया नहीं कराएगा. यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.12 से 20 मई तक इन रूटों पर चलाई जाएंगी ट्रेनें
— 12 मई को तीन रेलगाड़ियां नई दिल्ली से रवाना होंगी और डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर पहुंचेंगी. हावड़ा, राजेन्द्र नगर (पटना), बेंगलुरु, मुंबई मध्य और अहमदाबाद से एक-एक रेलगाड़ी रवाना होगी और दिल्ली पहुंचेगी.
— 13 मई को नौ रेलगाड़ियां चलाई जायेंगी जिनमें से आठ नई दिल्ली से रवाना होंगी और हावड़ा, राजेन्द्र नगर (पटना), जम्मू तवी, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, रांची, मुंबई और अहमदाबाद पहुंचेंगी. नौवीं एक विशेष रेलगाड़ी है जो भुवनेश्वर से नई दिल्ली आएगी.
— 14 मई को पांच रेलगाड़ियां डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, बिलासपुर और रांची से राष्ट्रीय राजधानी के लिए चलाएगा और एक रेलगाड़ी नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए चलाई जाएंगी.
— 15 मई को तीन रेलगाड़ियां निर्धारित हैं, जिनमें से दो रेलगाड़ी तिरुवनंतपुरम से और एक चेन्नई मध्य से चलाई जायेगी और एक रेलगाड़ी नई दिल्ली से मडगांव के लिए संचालित होगी.
— 16 मई को कोई भी रेलगाड़ी नहीं चलाई जाएगी.
— 17 मई को एक रेलगाड़ी मडगांव से नई दिल्ली और एक रेलगाड़ी नई दिल्ली से सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी.
— 18 मई को अगरतला से नई दिल्ली के लिए एकमात्र रेलगाड़ी रवाना होगी.
— 19 मई को कोई भी रेलगाड़ी नहीं चलाई जाएगी.
— 20 मई को निर्धारित दो रेलगाड़ियां नई दिल्ली से अगरतला और सिकंदराबाद से नई दिल्ली के लिए हैं.
इसे भी पढ़ें :- स्पेशल ट्रेनों की IRCTC पर हुई बंपर बुकिंग, 10 मिनट में ही बिक गए इस रूट के AC-1 और AC-3 के सारे टिकट
टिकट रद्द कराने पर 50 प्रतिशत ही शुल्क मिलेगा
इन विशेष रेलगाड़ियों में सिर्फ वातानुकूलित श्रेणी (एसी-1, एसी-2 और एसी-3) के डिब्बे होंगे, किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरूप होगा.रेल मंत्रालय का कहना है कि इन रेलगाड़ियों में अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन पहले तक होगा, फिलहाल आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगा. रेलगाड़ी में टीटीई को किसी का टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी. भारतीय रेल ने टिकट रद्द कराने का भी विकल्प दिया है. इस संबंध में उसका कहना है कि यात्री रेलगाड़ी के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक ही टिकट रद्द करा सकते हैं लेकिन टिकट रद्द होने पर कुल किराये का 50 प्रतिशत शुल्क के रूप में काट लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :-