Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार*

बेमेतरा:- दिनांक 22.01.2022 को प्रार्थी थाना बेमेतरा हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 20.01.2022 को पीडिता मोबाईल से बात कर रही थी कि प्रार्थी लघुशंका करने के लिये उठा तब पीडिता को रात्रि में किससे बात कर रही हो पुछने पर कुछ नही बताई प्रार्थी अपनी पत्नि को जगा कर हालत बताकर पुछने के लिये बोली तब पीडिता के द्वारा आरोपी उत्तम ऊर्फ गोलू यादव उम्र 30 साल से बात करना व तीन माह पूर्व आरोपी द्वारा मोबाईल देना तथा दिनांक 07.11.2021 दोपहर में आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिग जानते हुये शादी का प्रलोभन देकर जबरन शरीरिक संबंध बनाने कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अपराध क्र. 56/2022 धारा 376 भादवि, 4,8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

प्रकरण में थाना प्रभारी बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा विवेचना के दौरान थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी उत्त्म ऊर्फ गोलू यादव पिता नारद यादव उम्र 30 साल को पकडा गया। आरोपी को दिनांक 23.01.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक राजकुमार भास्कर, महिला आरक्षक अमरीका पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

Related Articles

Back to top button