देश दुनिया

Corona Update: इंदौर में 41 और मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग, अब तक 939 ठीक हुए|covid-19 41 corona patients recovered again total 3785 cases in madhya pradesh mppm nodtg | indore – News in Hindi

Corona Update: इंदौर में 41 और मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग, अब तक 939 ठीक हुए

इंदौर में 41 और मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग (फाइल इमेज)

ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट है कि जिले में कोविड-19 (Covid-19) से उबरने वाले मरीजों की दर सोमवार शाम की स्थिति में 48.5 प्रतिशत दर्ज की गयी.

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3785 हो गई है. मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा सोमवार शाम जारी नोवेल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 221 लोगों की कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से इंदौर (Indore) में 90 और भोपाल में 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1817 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1574 की हालत स्थित है जबकि 243 मरीज गंभीर हैं. कुल 1747 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

इंदौर में 41 मरीज ठीक हुए
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भी अब कन्ट्रोल में होती दिखाई देने लगी है. इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1935 हो गयी है. जिनमें से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में इलाज के बाद 41 और मरीज ठीक हो गए हैं अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के इलाज के बाद ठीक होने पर इंडेक्स हॉस्पिटल से 28, श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से सात और मनोरमा राजे टीबी चिकित्सालय से छह मरीजों को छुट्टी दी गयी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 पर कामयाबी के 41 नये मामलों के साथ ही जिले में इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की तादाद 898 से बढ़कर 939 पर पहुंच गयी है. अधिकारियों ने बताया कि रेड जोन में शामिल जिले में अब तक इस महामारी के 1,935 मरीज मिल चुके हैं. ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट है कि जिले में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की दर सोमवार शाम की स्थिति में 48.5 प्रतिशत दर्ज की गयी.

भोपाल में अब तक 33 लोगों की मौतवहीं, राजधानी भोपाल में अब तक 774 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 33 की मौत हो गई है. जबकि 417 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा विदिशा में 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सभी 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उज्जैन में 273 मरीजों में से 45 की मौत हो गई तो वहीं 96 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 133 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 33 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 7 की मौत हो चुकी है. ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 है जिसमें से 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Corona संकट के बीच खुशखबरी! 12 मई से ट्रेनों को मिला ग्रीन सिग्नल, भोपाल में भी होगा हॉल्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 10:39 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button