Uncategorized

*पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाड़ी पर हमला*

*उनके बड़े सुपुत्र व बड़े भाई के बेटे के गाड़ी के ऊपर हमला तोड़ा गया कांच,घर के बाहर से बियर का टूटा हुआ बॉटल और रॉड मिला*

 

नवागढ़ – छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व नवागढ़ के पूर्व विधायक दयालदास बघेल के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके बड़े पुत्र शंकर बघेल व बड़े भाई के बेटे किशोर बघेल के गाड़ी के ऊपर उपद्रवियों के द्वारा रात को लगभग 02 से 03 के बीच हमला किया गया उनके गाड़ी पर पथराव किया गया और गाड़ी की कांच तोड़ दी गई जिसपर थाना नांदघाट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है पूर्व मंत्री के घर के बाहर से रॉड, बियर का टूटा हुआ बॉटल मिला है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की उसी रॉड से गाड़ी की कांच को तोड़ा गया है और बियर की बॉटल को तोड़ा गया है उक्त विषय पर पूर्व मंत्री से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज तक के 40 साल के इतिहास में इस तरह का घटना नई घटा है और कांग्रेस शासन में इस तरह का घटना गुंडाराज और गुंडागर्दी चरम पर है यह साफ दर्शाता है उक्त विषय पर मैं गृह मंत्री व पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाहीं की मांग करता हूं और साथ ही मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाने की मांग करता हूँ अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी का जिम्मेदार गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक व संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण रहेंगे

Related Articles

Back to top button