छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई तीन कवि सम्मेलन में देर रात तक मंत्रमुग्ध होते रहे श्रोता

ख्याति प्राप्त कवियों ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से दिये समाज को कई संदेश

भिलाई। जय गौरी गणेश दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इंदिरा पारा पुलिस लाईन के पीछे भिलाई तीन में गत दिवस प्रदेश स्तरीय हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिलाई तीन चरोदा नगर निगम की महापौर चन्द्रकांता मांडले थी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक एवं पूर्व पार्षद राजेन्द्र सोनी ने की। देर रात तक कविता के रंग मे डूबी रही कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मी गीतकार एवं हास्य व्यंग्य के कवि शमशीर सिवानी खैरांटवी ने किया। उन्होने अपनी छोटी छोटे हास्य व्यंग्य की रचनाओं सेे लोगों को गुदगुदाते रहे और अपने चुटिले अंदाज तथा बेहतरीन शेरों के माध्यम से सभी कवियों को काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया। कवि सम्मेलन में समाज को कौमी एकता सहित समाज को कई संदेश दिये।

इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भिलाई के हास्य व्यंग्य कवि आलोक शर्मा, बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नौशाद सिद्दिकी भिलाई ने एक ओर जहां अपने हास्य व्यंग्य की रचनाओं से देर रात तक श्रोताओं को हंसाते रहे वहीं डॉ. नरेन्द्र देवांगन देव, गजेन्द्र द्विवेदी गिरीश, छगन सोनी ने अपनी उत्कृष्ठ कविताओं से लोगों को बांधे रखा तो उधर कवियीत्री नीताकंबोज, नीलम जायसवाल और बीना सिंह ने अपने बेहतरीन गीत गजलों से देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महापौर एवं समिति के अध्यक्ष विक्रम देवांगन, रूपराम देवांगन, शैलेन्द्र कामले, सालिकराम सोनी, छविलाल वर्मा, धनंजय सोनी, नारायण कुरैशिया, एश्वर्य सिंह, सोमनाथ बारिक, विवेक निर्मलकर, रमेश विभार, विनोद पटवा, सागर सोनी, महेन्द्र सोनी, नरेन्द्र वर्मा, सागर सोनी, ललित कामले, गुडडू यादव, रवि गंधर्व सहित अन्य सदस्यों ने सभी कवियों का फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं अंत मे आभार जय गौरी गणेश दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक राजेन्द्र सोनी ने किया।

Related Articles

Back to top button