खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पोलियो को जड़ से खत्म करने, चलाया गया अभियान, बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

पाटन से मुकेश सेन की रिपोर्ट
पाटन – पोलियो एक गंभीर रोग है, जिससे भावी पीढ़ी को दुर रखने पोलियो की खुराक पिलाई गई तथा उसके लिए अभियान चलाया गया, पुरातत्व ग्राम तरीघाट मे शुन्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाने अभिभावकों व ग्रामीणों ने ततपरता दिखाते हुए इस समस्या को जड़ से खत्म करने की मुहिम के साथ अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने जोश दिखाया, और वे अपने बच्चों को लेकर पोलियो बुथ लेकर पहुंचे तथा उन्हें खुशी खुशी दवा पिलाया, इस मौके पर बहुतायत की संख्या में ग्रामीण पहुंचे, और इस अभियान का हिस्सा बने, इस मौके पर पंच तमेश साहू, डिगेश्वर पटेल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता सिन्हा, अरुण साहू, भारती साहू, मितानिन झमिता सिन्हा की सक्रियता बनी रही !