कोरोना वायरस: ICMR ने कोविड-19 जांच के लिए विकसित किया एलिसा टेस्ट | covid19 health bulletin ICMR developed ELISA test for coronavirus probe | nation – News in Hindi
स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की दैनिक प्रेस वार्ता.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में इलाज के बाद अभी तक कुल 20,917 लोग कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमण मुक्त हुए हैं, कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 31.15 प्रतिशत है.
देश में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 31.15 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज के बाद अभी तक कुल 20,917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हुए हैं, कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 31.15 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटे में 1,559 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.
24 घंटे में 97 की मौत और 4213 केसस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह आठ बजे तक कोविड-19 के 4,213 नए मामले सामने आए जबकि 97 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 67,152 मृतकों की कुल संख्या 2,206 हुई. मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं, वे स्वयं इसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि उनके जरिए संक्रमण अन्य लोगों में ना फैले.
Aarogya Setu app has been downloaded in 9.8 crore smartphones so far. It will be available on Jio feature smartphones from tomorrow. We’ve worked a lot on data privacy of Arogya Setu users & made sure that user data are not compromised: Ajay Sahni, Chairman of Empowered Group 9 pic.twitter.com/bcsrqj5sHW
— ANI (@ANI) May 11, 2020
आरोग्य सेतु से किसी की निजता भंग नहीं होगी
अधिकार प्राप्त समूह 9 के अध्यक्ष और भारत सरकार में सचिव अजय साहनी ने कहा कि आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आरोग्य सेतु ऐप को लोगों की निजता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें डेटा का दुरुपयोग नहीं होगा. इसमें अधिकतम 60 दिन तक डेटा रखा जाएगा. पॉजिटिव मरीजों का डेटा भी सर्वर पर भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें:
UP COVID-19 Update: 72 जिलों में 3520 कोरोना संक्रमण के मामले, 1655 डिस्चार्ज
गुजरात में ट्रेन रद्द होने पर हिंसक हुए मजदूर, तोड़े बस के शीशे और खिड़कियां
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 5:12 PM IST