पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल: एडीजी- Dhananjay Singh sent to 14 day judicial custody in jail ADG law and order jaunpyr upas | jaunpur – News in Hindi
बाहुबली धनंजय सिंह (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि जौनपुर (Jaunpur) में एक शिकायत पर धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत की जांच में सबूत मिलने पर ये गिरफ्तारी हुई है. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा है.
जल निगम के प्रोजैक्ट मैनेजर ने दर्ज कराई है एफआईआर
बता दें इस मामले में पचहटिया स्थित जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी पुलिस बल के साथ आवास से गिरफ्तार कर लिया.
27 साल की उम्र में शुरू हुआ राजनीतिक करियरबता दें कि धनंजय सिंह 27 साल की उम्र में साल 2002 में रारी (अब मल्हनी) विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया था. वह दोबारा इसी सीट पर जेडीयू के टिकट से जीते. फिर धनंजय सिंह बसपा में शामिल हुए. वर्ष 2009 में वह बसपा के टिकट पर जीत दर्ज कर जौनपुर से सांसद हुए. इससे पहले तीन दशक तक जौनपुर की लोकसभा सीट से बसपा नहीं जीत पाई थी.
2014 से चुनाव हार रहे
धनंजय सिंह को बसपा सुप्रमो मायावती ने साल 2011 में पार्टी से निकाल दिया था. बसपा से अलग होने के बाद भी धनंजय अपने समर्थकों के दम पर राजनीति में खुद को असरदार बनाए रहे. जौनपुर से वर्ष 2014 में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था, मगर हार गए. साल 2017 में धनंजय सिंह मल्हनी सीट से निषाद पार्टी के बैनर से विधानसभा चुनाव लड़े थे, तब दूसरे स्थान पर रहे थे. हालांकि, साल 2019 का लोकसभा चुनाव वह नहीं लड़े.
इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:
UP: पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर में गिरफ्तार
अपराध की दुनिया से संसद तक का सफर, जानिए बाहुबली पूर्व सांसद की कहानी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जौनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 3:00 PM IST