Delhi Corona Update: 24 घंटे में मिले 310 नए कोरोना पॉजिटिव, 7233 हुई संख्या | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/corona-test-2.jpg)
![Delhi Corona Update: 24 घंटे में मिले 310 नए कोरोना पॉजिटिव, 7233 हुई संख्या Delhi Corona Update: 24 घंटे में मिले 310 नए कोरोना पॉजिटिव, 7233 हुई संख्या](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/corona-test-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 310 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive Cases) केस पाए गए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7233 हो गई है.
दिल्ली में वर्तमान समय में 50 से कम उम्र के मरीजों की संख्या 5,044 है. अबतक 50 से कम उम्र के 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 50-59 वर्ष के मरीजों की संख्या 1114 है. इस आयु वर्ग में मरने वालों की संख्या 24 है. कोरोना से पीड़ित 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 1075 है. इस आयु वर्ग में अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
100 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में
दिल्ली पुलिस के अबतक लगभग 100 जवान इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, उनमें से कुछ ने ठीक होने के बाद ड्यूटी भी जॉइन कर ली है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस के जवान लगातार कोविड पॉजिटिव होते जा रहे हैं.कैंटीन वाला निकला कोरोना पॉजिटिव
वहीं शाम होते-होते दिल्ली पुलिस के कोतावली इलाके के क्राइम ब्रांच के दफ्तर में एक कैंटीन वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस कैंटीन में क्राइम ब्रांच के लगभग 100 पुलिसकर्मी खाना खाते हैं. क्राइम ब्रांच के दफ़्तर के नजदीक ही यह प्राइवेट कैंटीन हैं. हालांकि अभी तक इन पुलिसकर्मियो को क्वारंटाइन करने के लिए कोई आदेश नहींं मिला है.
राजधानी दिल्ली का ये है हाल
दिल्ली में कोविड-19 से 73 लोगों की मौत हुई है. जबकि अब तक कोरोना वायरस के 7233 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 2,129लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 91 मरीज आईसीयू में और 27 वेंटीलेटर पर हैं. यही नहीं , दिल्ली में कोरोना के मरीजों का इलाज 10 अस्पतालों में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: इस सोसाइटी में बाहरी व्यक्ति को घर लाने पर कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन!
मामूली झगड़े में कर दी गर्भवती पत्नी की हत्या, थाने जाकर खुद किया सरेंडर
Corona पॉजिटिव पीड़िता से किया रेप, अब तिहाड़ जेल में आरोपी का किया गया टेस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 2:22 PM IST