देश दुनिया

पैदल घर की और निकली प्रवासी मजदूर महिला ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म | A migrant laborer gave birth to a child on the road | nation – News in Hindi

पैदल घर की और निकली प्रवासी मजदूर महिला ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म

महिला ने बच्चे को जन्म दे वापस चल दी गांव की तरफ

प्रवासी मजदूर महिला ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म, प्रसव के पहले करीब 70 किमी और प्रसव के बाद 160 किमी पैदल ही अपनी यात्रा पूरी की.

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जानें के लिए सड़कों पर पैदल ही निगल पड़े हैं. कई मजदूर ऐसे भी हैं जिनके साथ रास्ते में दुर्घटनाएं भी हुईं. ऐसी ही एक 30 साल की महिला मजदूर महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के सतना जिले स्थित अपने गांव के लिए पैदल ही निकल पड़ी. लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने पर महिला ने सड़क किनारे एक बच्ची को जन्म दिया. महिला प्रसव के मात्र दो घंटे बाद ही वापस अपने गांव की तरफ चल पड़ी.

इन मजदूरों के साथ दो महिलाएं गर्भवती थी, जिसमें से शकुंतला नौ महीने गर्भवती थी. ये लोग नासिक से 30 किमी पहले से पैदल चलकर आ रहे थे. सफर के दौरान नासिक और धूलिया के बीच महाराष्ट्र के ग्राम पिपरी में शकुंतला को प्रसव पीड़ा होने लगी. आसपास कोई अस्पताल न होने के कारण साथ चल रही महिलाओं ने सड़क किनारे ही साड़ियों की आड़ कर शकुंतला को प्रसव कराया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला ने प्रसव के पहले करीब 70 किमी और प्रसव के बाद 160 किमी पैदल ही यात्रा पूरी की.

शकुंतला के पहले से चार बच्चे हैं, ये उसका पांचवा बच्चा है. वह अपने पति एवं चार बच्चों के साथ सतना के समीप ग्राम उचेरा के लिए निकली थी. प्रसव के बाद ऐसी स्थिति में शकुंतला ने फिर से चलना शुरू कर दिया और रविवार शाम मध्यप्रदेश के सेंधवा पहुंचे.

राज्य की सीमा पर जांच कर रहे पुलिसवालों की जब महिला पर नजर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ की, जिसके बाद सारी घटना इन लोगों पुलिसकर्मियों को बताई. मध्य प्रदेश स्थित बिजासन चौकी के पुलिसकर्मियों ने शकुंतला, उसके पति और नवजात बच्चे सहित पांचों बच्चों को एकलव्य छात्रावास में पहुंचाया, जहां उनके रुकने और खाने की व्यवस्था के साथ ही उन्हें उनके गांव छोड़ने के लिए बस की व्यवस्था भी कराई गई.ये भी पढ़ें: मास्क-सैनिटाइजर, 2 घंटे पहले स्क्रीनिंग, ट्रेन में सफर से पहले जान लें नियम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 2:30 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button