Uncategorized

मुरारी पारा में मातृ पितृ एवं श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया

कोंडागांव । दिनांक 14/02/2019 को शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में मुख्य अतिथि श्री मन धर नेताम कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती सुगनतिन बाई नाग, विशिष्ट अतिथि श्री चैनूराम यादव, श्री वामन लाल साहू , संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू ,विद्या राठौर, श्रीमती सुप्रिया कांगे, श्रीमती सुरेश्वरी यादव एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव, एवं भगत सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर मातृ पितृ एवं श्रद्धांजलि दिवस का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात  उपस्थित मातृ पितृ को संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू एवं छात्र छात्राओं द्वारा तिलक, पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार से स्वागत पश्चात श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू एवं शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू ने  मातृ पितृ दिवस की जानकारी देते हुए गणेश भगवान, स्वामी विवेकानंद जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार, श्री कृष्ण अर्जुन की व्याख्या नों का वर्णन करते हुए कहा कि समाज में सुख शांति का आधार माता पिता है। इसलिए हमें माता-पिता का हमेशा सत्कार करना चाहिए ।सभी धर्मों में माता-पिता का सत्कार करने का वर्णन है। इसलिए हमें प्रातः काल उठकर सर्वप्रथम मातृ देवो भव पितृ देवो भव। एवं आचार्य देवों भव मानते हुए सर्वप्रथम उनके चरणों पर झुकाना चाहिए तथा माता पिता एवं गुरु के बताए मार्ग पर चलने से सफलता अवश्य मिलती है| वतन पर कुर्बान होने वाले अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह जी को आज ही के दिन (14 फरवरी1931) अंग्रेजों द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी इसलिए हम प्रतिवर्ष आज ही के दिन उनकी यादों में श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button