Uncategorized

भगत की कोठी व बीकानेर एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेन रद्द

गुर्जर आंदोलन की आग यहां भी

दुर्ग। राजस्थान के उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सवाई माधोपुर स्टेशन में गुर्जर आंदोलन के कारण चल रहे गुर्जर आंदोलन के आग की लपटे यहां भी दिखाई दे रही है। यानि कि गुर्जर आंदोलन के कारण छत्तीसगढ से राजस्थान व राजस्थान होकर जाने वाली पांच ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द करना पड़ गया है, जिसके कारण यहां से राजस्थानजाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एहतियात के तौर पर रद्द किए गए ट्रेनों में रिर्जवेशन कैंसिल की वापसी रेलवे स्टेशनों में की गई। रेलवे के मुताबिक 14 फरवरी को विशाखापट्टनम से छूटने वाली 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रद्द की है। गुरुवार को 18245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 फरवरी को 18574 विशाखापट्नम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रदद् रहेगी। 18213-18214 दुर्ग जयपुर दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस अब अजमेर तक चलेगी। 18 फरवरी को अजमेर से दुर्ग पहुंचेगी। 24 फरवरी को दुर्ग से अजमेर तक जाएगी। रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य तथा तीसरी लाइन व चौथी लाइन को जोडऩे 23 दिन का ब्लाक लिया गया है। इससे दर्जन भर ट्रेनों को अलगअलग तिथि में रद्द किया है। कुछ ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है। गुरुवार से 58117 झारसुगडा-गोंदिया व शुक्रवार से 57118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर का परिचालन शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button