देश दुनिया

पति की COVID-19 से मौत के अगले दिन राशन वितरण में तैनात दिल्ली की शिक्षिका की भी मृत्यु – Delhi teacher and her husband posted in ration distribution died due to COVID-19 | delhi-ncr – News in Hindi

पति की COVID-19 से मौत के अगले दिन राशन वितरण में तैनात दिल्ली की शिक्षिका की भी मृत्यु

45 वर्षीय शिक्षका को दो मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चार मई को उसकी मौत हो गई. (प्रतीकात्मक चित्र)

दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) और नगर निगम शिक्षक संघ (Municipal Corporation Teachers Association) ने सरकार से शिक्षिका के परिवार को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की. निगम ने कहा कि मुआवजा की अपील वाली फाइल को आगे भेजा जा रहा है.

नई दिल्ली. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के एक स्कूल की संविदा शिक्षिका और उसके पति की कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. निगम की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 45 वर्षीय शिक्षका को दो मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चार मई को उसकी मौत हो गई जबकि पांच मई को आई जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाई गईं. कोरोना वायरस के संक्रमण से उसके पति की तीन मई को मौत हुई थी.

एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग
दिल्ली BJP और नगर निगम शिक्षक संघ ने आम आदमी पार्टी सरकार से शिक्षिका के परिवार को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की. निगम ने कहा कि परिवार को मुआवजा देने की अपील वाली फाइल को आगे भेजा जा रहा है. एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘ शिक्षिका दिल्ली सरकार की राशन वितरण योजना के लिए तैनात थी. वह आखिरी बार 18 अप्रैल को काम पर आई थी. उसे 25 अप्रैल को फिर से काम पर आना था लेकिन वह नहीं आईं. उनके दो बेटे हैं. उनके घर को दो बार संक्रमणमुक्त किया जा चुका है.’

दिल्ली के BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिक्षिका के निधन पर शोक व्यक्त किया. तिवारी ने कहा, ‘ शिक्षिका की मौत हो गई जबकि वह बुराड़ी में राशन वितरण करने की ड्यूटी में तैनात थी. दिल्ली सरकार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए.’मलेरिया निरीक्षक हुआ संक्रमित
इस बीच, करोल बाग जोन का एक मलेरिया निरीक्षक भी संक्रमित पाया गया है. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती जांच के बाद उन्हें घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने कहा कि निरीक्षक के संपर्क में आए 19 लोगों को घरों में ही क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. हालांकि, इन लोगों में अब तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें – 

पुलिस सब इंस्पेक्टर पर हमला करने के आरोप में दो लोगों पर लगाई गई रासुका

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 7:49 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button