Vande Bharat Mission: रियाद से लौटे 139 भारतीय, मालदीव में फंसे 202 लोगों को लेकर आ रहा है INS मगर | corona lockdown vande bharat mission 202 nationals stranded maldives returning in ins magar | nation – News in Hindi


आईएनएस जलाश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.
उज्बेकिस्तान से आया विमान वहां के नागरिकों और भारत से दवाओं की सहायता की खेप लेकर ताशकंद के लिए रवाना हो गया है.
यहां पढ़ें UPDATES:-
>>विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जानकारी दी है कि एअर इंडिया की एक फ्लाइट अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को से 225 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची है.
First Air India special flight from the US brings in 225 Indians from San Francisco to Mumbai: Dr S Jaishankar, External Affairs Minister #VandeBharatMission (File pic) pic.twitter.com/JA28atX24v
— ANI (@ANI) May 11, 2020
>>विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि रियाद से 139 और उज्बेकिस्तान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंच चुके हैं. स्क्रीनिंग के बाद उन्हें अलग-अलग होटल में क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.
>>उज्बेकिस्तान से आया विमान वहां के नागरिकों और भारत से दवाओं की सहायता की खेप लेकर ताशकंद के लिए रवाना हो गया है.
>> 202 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का जहाज INS मगर माले से कोच्चि के लिए रवाना हो गया है. नौसेना ने एक बयान में कहा कि INS मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं, जिनमें दो गभर्वती महिलाओं समेत कुल 24 महिलाएं और दो बच्चे हैं. बयान में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिये इन नागरिकों को दो समूहों में बांटा गया है.
>>इससे पहले नौसेना के ऑपरेशन ‘समुद्र सेतु’ अभियान के तहत आईएनएस जलाश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.
>>दुबई से 356 यात्रियों को लेकर दो विमान चेन्नई पहुंचे. पहली उड़ान में 179 और दूसरी उड़ान में 177 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन: विदेशों में फंसे 359 लोग तमिलनाडु लौटे, सरकार को कहा- थैंक्यू
वंदे भारत मिशन: 7 देशों में फंसे भारतीयों को लेकर आएंगी 8 फ्लाइट, यहां देखें पूरा शेड्ययूल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 7:05 AM IST