वैलेंटाइन डे पर हिन्दु युवा मंच व बजरंगियों ने पुतला फूंककर किया विरोध
कहा प्रेम के नाम पर फुहड़ता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
दुर्ग। वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक मानते हुए गुरुवार को हिन्दुवादी संगठन हिन्दू युवा मंच और बजरंग दल ने पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दु युवा मंच ने जहां यह प्रदर्शन संगठन प्रमुख गोविंदराज नायडू के निर्देश पर अध्यक्ष श्रीकुमार नायर के नेतृत्व व महामंत्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में किया, वहीं बजरंग दल ने छग प्रांत संयोजक रतन यादव व जिला संयोजक देवाशीष घोष के नेतृत्व में साइंस कालेज से रैली निकालकर पुराना बस स्टैण्ड में पुतला फूंका।
इस अवसर पर संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू ने कहा कि क्या यही हमारी संस्कृति है क्या हम इसी तरह अश्लीलता पूर्वक प्यार का जश्न मनाते हैं। प्रेम का विरोध बिल्कुल नही करते बल्कि प्रेम करने के तरीके का विरोध करते है।ं हम पश्चिमी सभ्यता के इस अश्लीलता व भौंडेपन का विरोध करते हैं। कार्यक्रम में संगठन के ऋषि चौहान,वीरेन्द्र सिंग,अभिषेक शर्मा,राजा देवांगन,शुुभम सहारे,अरुण अग्रवाल,आलोक खापर्डे,शरद शुक्ला,दीपक राजपूत,ऋतुराज सोनी,संजय सेंगर,राजकुमार चेलक,प्रशांत यदु,विनय ढीमर,आदर्श अग्रवाल,शिवांश वैष्णव,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने कहा कि हिंदू धर्म सदैव से ही प्रेम भाईचारा और मानव मूल्यों को सम्मान करता है। लेकिन आजकल के समय में प्रेम अर्थ का बहुत ही वीभत्स रूप सामने फूहड़ तरीके से प्रदर्शित किया जाता है। प्रेम किसी एक दिवस का मोहताज नहीं होता है ।अगर मन में प्रेम और श्रद्धा हो तो वर्ष भर भाईचारे और प्रेम के साथ लोग रह सकते हैं लेकिन पाश्चात्य संस्कृति का ऐसे फूहड़ प्रदर्शन आजकल के कुछ लोग करते हैं जो प्रेम शब्द का गंदा स्वरूप दिखाई देता है । प्रेम प्रदर्शन का एक अनूठा तरीका होता है और एक अलग ही भावना होती है लेकिन आजकल सिर्फ शारीरिक सुख को प्रेम की संज्ञा दी जाती है। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन प्रमुख अनिकेत वर्मा,नगर सुरक्षा प्रमुख तामेश्वर,ऋषभ जैन आदित्य चंद्र गौरव जैन मयंक उमरे, अपूर्व सिंह,विनय यादव,भागवत वर्मा,कुलेश्वर यादव,प्रेम पांडेय एवं अन्य बजरंगी मौजूद थे।