कल से शुरू होंगी कुछ यात्री ट्रेनें, जानें कब और कैसे कर सकते हैं बुकिंग | covid19 lockdown indian railway to start 15 trains from new delhi from 12 may booking start today | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/AP20123512175732-2.jpg)
भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों (Rajdhani Trains) के मार्गों पर वातानुकूलित सेवाएं शुरू होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों (Super Fast Trains) के समान होगा.
नयी दिल्ली से इन जगहों पर जाएगी ट्रेन
ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.अधिकारी ने बताया कि श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है. गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है.
कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं.
इस समय शुरू होगी बुकिंग
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए की जा सकेगी.
अधिकारियों ने बताया कि आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर ‘क्या करें और क्या ना करें’स्पष्ट रूप से लिखा होगा. उसमें दिशा-निर्देश भी शामिल होंगे, जैसे- कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना, प्रस्थान बिंदु पर मेडिकल जांच, कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड (Aarogya Setu App Download) करना आदि.
मास्क पहनना जरूरी, होगी जांच
अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. उसने कहा कि यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे. अधिकारियो ने बताया कि यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी.
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
अन्य मार्गों पर भी चलेंगी ट्रेनें
भारतीय रेल का कहना है कि इन 15 जोड़ी ट्रेनों के बाद वह अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी. उसका कहना है कि 20,000 डिब्बे कोविड-19 देखभाल केन्द्र के रूप में आरक्षित करने और प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोजाना करीब 300 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाने के लिए डिब्बे आरक्षित रखने के बाद कोचों की उपलब्धता के आधार पर अन्य मार्गों पर यात्री सेवाएं बहाल की जाएंगी.
स्टेशन पर बंद रहेगी बुकिंग खिड़की
भारतीय रेल ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. यह पूछने पर कि 17 मई को लॉकडाउन समाप्त होने पर यात्री ट्रेन सेवाओं की क्या स्थिति रहेगी, अधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के बाद आपका दफ्तर सुरक्षित और स्वच्छ है? जानिए GRIHA काउंसिल के टूल से
12 मई से चलेंगी सिर्फ 15 ट्रेनें, किन शहरों के लिए कर सकेंगे यात्रा,यहां जानें