MP कांग्रेस के ट्वीट पर सियासत, बीजेपी नेता संबित पात्रा का तंज पड़ा महंगा, FIR दर्ज|fir against bjp leader sambit patra for tweet against congress leaders mpas nodtg | nation – News in Hindi
संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में पूर्व प्रधानमंत्रियों पर इस तरीके का हवाला देते हुए आर्थिक और सामाजिक मानहानि का आरोप लगाया गया है.
आज देश में कांग्रेस सरकार होती तो-
—हम टेस्ट, उपचार, व्यवस्था, राहत, मदद और तकनीकी में दुनिया में सबसे आगे होते।
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2020
संबित पात्रा ने पोस्टर के साथ रिएक्शन देते हुए पूर्व प्रधान मंत्रियों पर भी तंज कसा. संबित पात्रा के ट्वीट में कहा गया कि यदि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस की सरकार होती तो 5000 करोड़ का मास्क घोटाला, 7000 करोड़ का कोरोना टेस्ट किट घोटाला, 20 हजार करोड़ का जवाहर सैनिटाइजर घोटाला और 26 हजार करोड़ का राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला हो जाता. संबित पात्रा ने अपने ट्वीट के साथ पोस्टर भी जारी किए जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल सिंह राजीव गांधी के फोटो को लगाया गया.
अगर आप होते तो ऐसा होता: https://t.co/B8B8HUOg1U pic.twitter.com/UoV6bsiIDa
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 9, 2020
संबित के खिलाफ FIR
इस पूरे मामले को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस भड़क उठी है. दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में पूर्व प्रधानमंत्रियों पर इस तरीके का हवाला देते हुए आर्थिक और सामाजिक मानहानि का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास का कहना है कि सीधे तौर पर कॉन्ग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्रियो का अपमान है जिस पर एफआईआर बनती है.
MP कांग्रेस मामले को लेकर गंभीर
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस भी इस पूरे मामले को लेकर गंभीर हो गई है. एमपी कांग्रेस इस मामले में संबित पात्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने संबित के ट्वीट को सीधे तौर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान है और इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
बहरहाल एक तरफ में हर दिन आंकड़े बढ़ रहे तो वहीं अब सियासत भी गर्म होने लगी है और यही कारण है कि संकट काल में व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अब आमने-सामने हैं. फिलहाल लॉकडाउन होने के कारण सड़कों पर नहीं उतर पा रहे नेता सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अब वार पलटवार के दौर में बीजेपी के नेता संबित पात्रा की फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें: Mother’s Day: ये हैं MP की ‘मदर कॉप’, जिन्होंने ममता से ज्यादा ड्यूटी को दी तवज्जो
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 4:22 PM IST