देश दुनिया

आप भी हैं SBI ग्राहक तो जान लें ये बात, बैंक ने दी ये खास जानकारी – SBI Clarifies about quick loan in 45 minutes of rs5 lakh through YONO Platfrom know in detail | business – News in Hindi

आप भी हैं SBI ग्राहक तो जान लें ये बात, बैंक ने दी ये खास जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक

YONO प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को लोन देने के एक दावे को SBI ने अफवाह करार दिया है. हालांकि, SBI ने यह भी बताया कि सैलरीड ग्राहक प्री-अप्रुव्ड लोन के लिए योनो प्लेटफॉर्म के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने रविवार को स्पष्ट किया कि वो योनो प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को कोई इमरजेंसी लोन नहीं ऑफर कर रहा है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि देश का सबसे बड़ा बैंक मात्र 45 मिनट में 5 लाख रुपये तक का इमरजेंसी लोन मुहैया करा रहा है.

इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि SBI ने 10.5 फीसदी ब्याज पर यह लोन मुहैया करा रहा है और पहले 6 महीने के लिए ग्राहकों को कोई EMI भी नहीं देनी होगी.

SBI ने क्या कहा?
रविवार को SBI ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कुछ रिपोर्ट्स में एसबीआई के इमरजेंसी लोन स्कीम योनो प्लेटफॉर्म के जरिए मुहैया कराने की बात कही गई है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वर्तमान में एसबीआई ऐसी कोई लोन स्कीम नहीं चला रहा है. हम अपने ग्राहकों से भी आग्रह करेंगे कि वो ऐसे किसी अफवाह पर ध्यान न दें.’

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में कल से इस भाव पर सोना बेचेगी मोदी सरकार, खरीदने का है ये प्रोसेस

ले सकते हैं प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन की सुविधा
हालांकि, SBI ने यह भी जानकारी दी कि उसने योनो प्लेटफॉर्म के जरिए प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है. बैंक ने बताया कि कोविड-19 संकट (COVID-19 Crisis) के मद्देनजर वो सैलरीड ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा ताकि उन्हें कैश की कमी न हो.

बता दें कि YONO का मतलब ‘You Only Need One’ है. योनो एसबीआई का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों बैंकिंग, शॉपिंग, लाइफस्टाइल और इन्वेस्टमेंट जरूरतों को मुहैया कराता है.

यह भी पढ़ें: SBI की नई एफडी स्कीम में मिलेगा ज्यादा मुनाफा! जानिए कब और कैसे होगी आपकी कमाई

MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती
बता दें कि हाल ही में होम लोन ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें आज से लागू भी हो गया है. यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है. इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.

कितनी बचेगी EMI
SBI के इस फैसले से MCLR आधरित होम लेने वाले ग्राहकों को मामूली राहत मिलेगी. अगर किसी व्यक्ति ने 30 साल के लिए SBI से 25 लाख रुपये का MCLR आधारित लोन लिया है तो हर महीने उनकी ईएमआई में 255 रुपये की बचत होगी.

यह भी पढ़ें:  सरकार का 80 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा! 1 जून से देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 6:44 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button