COVID-19: देश 63,000 के करीब मामले, आज मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी- coronavirus in india lockdown 47 day infected cases death toll on 10 may live updates | nation – News in Hindi

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों द्वारा आर्थिक गतिविधियों को सही तरीके से पटरी पर लाने पर जोर दिये जाने की उम्मीद है. वहीं, केंद्र ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन (Lockdown) हटाने के लिये पाबंदियों में और छूट देने के नफा-नुकसान पर विचार किया है. उल्लेखनीय है कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की दो बार बढ़ाई गई अवधि 17 मई को खत्म होगी, जो इसका 54 वां दिन होगा.
24 घंटे में 10 राज्यों में कोई केस नहीं
सूत्रों ने कहा कि अब तक लागू प्रतिबंधों को एक ही बार में हटाये जाने की संभावना नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को कहा कि वीडियो कांफ्रेंस सोमवार दोपहर तीन बजे होगी. देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इस रोग से उबरने की दर 30 फीसदी से अधिक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.वहीं, भारतीय रेल ने आज कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं.
देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 1511 मरीज ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,511 मरीज स्वस्थ हुए हैं. यह एक दिन में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है. जांच में तेजी लाने की कोशिशों के बारे में कुछ अच्छी खबर देते हुए वर्धन ने कहा कि पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने कोविड-19 की एंटीबॉडी का पता लगाने के लिये पहली स्वदेशी ‘एंटी-सीओवी-2 मानव एलजीजी एलिसा टेस्ट किट’ विकसित की है.
हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा कि देशभर में शनिवार को 86,000 नमूनों की जांच की गई और अब भारत की क्षमता प्रतिदिन 95,000 नमूने जांचने की है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड-19 के नमूने जांच करने के लिए एक प्रयोगशाला से शुरुआत की थी, जो अब बढ़कर 472 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि अब देशभर में 4,362 कोरोना चिकित्सा केंद्र कार्यरत हैं, जहां मामूली संक्रमण के लक्षण वाले 3,46,856 मरीजों को रखा जा सकता है.
12 दिन में दोगुने हो रहे केस
हर्षवर्धन ने कहा, ‘ हम कोरोना वायरस से युद्ध में कामयाबी की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिन से मामले दोगुना होने की दर 12 दिन हो चुकी है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 30 फीसदी से अधिक है. कोविड-19 के करीब 60,000 मरीज में से लगभग 20,000 संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं.’
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ कर रविवार को 2109 पहुंच गया जबकि कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 62,939 हो गये. वहीं, विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पीटीआई-भाषा की तालिका के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 62,244 हो गये हैं.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: भारत ने बनाया कोरोना कवच, NIV पुणे ने विकसित की एंटीबॉडी जांच किट
COVID-19 से संक्रमित पाया गया आतंकवाद रोधी बल NSG का मेडिकल कर्मी