जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 25 नए केस, राज्य में कुल 861 संक्रमित | 25 new cases of corona reported in Jammu and Kashmir 861 total infected in the state | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/coronavirus1-3.jpg)
![जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 25 नए केस, राज्य में कुल 861 संक्रमित जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 25 नए केस, राज्य में कुल 861 संक्रमित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/coronavirus1-3.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना के 25 नए केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए. जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 861 हो गई.
उन्होंने कहा कि कि संक्रमण के 23 नए मामले कश्मीर घाटी से हैं जबकि दो जम्मू क्षेत्र से. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में अब संक्रमण के कुल 861 मामले हो गए हैं. उन्होंने कहा, “कुल मामलों में से 790 कश्मीर घाटी से हैं जबकि 71 जम्मू क्षेत्र से हैं.”
डॉक्टर के संपर्क में आने से तीन लोग संक्रमित
श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. सलीम खान ने कहा कि नए मामलों में यहां शिरीन बाग सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल की एक नर्सिंग कर्मी और इसी अस्पताल के एक संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए तीन लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से जम्मू से यात्रा कर आए कुपवाड़ा का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है.डॉ. सलीम खान ने कहा कि यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है. केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 से अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1,278 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 22,171 पहुंचा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 11:53 PM IST