Uncategorized

भाठागांव और कुशालपुर में भी निर्माण कार्य आखिरी चरणों में

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राजेंद्र नगर में नए फ्लाईओवर बनने के बाद भाठागांव और कुशालपुर में भी निर्माण कार्य आखिरी चरणों में है। फिनिशिंग का काम पूरा होते ही ब्रिज में से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए एक से डेढ़ महीने लगेंगे। रेलिंग लगाने के साथ ब्रिज की ऊपरी ग्रीनरी का सिस्टम भी बनाया जा रहा है। लोक निर्माण अफसरों के मुताबिक 15 से 20 फरवरी के बीच बायपास का पूरा रास्ता आवागमन के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। आचार संहिता लगने के पहले राजेंद्र नगर ब्रिज व बायपास बनने के बाद इसका लोकार्पण किया गया था। तीनों जगहों पर फ्लाईओवर बनाने की कार्य योजना एक साथ तैयार की गई थी। करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से कार्य योजना बनाई गई थी। इसके साथ ही सबसे पहले राजेंद्र नगर में पुल निर्माण का काम शुरू किया गया। यहां निर्माण पूरा होने के बाद कुशालपुर और भाठागांव चौक में ब्रिज बनाने के लिए नींव रखी गई। बता दें कि इन दो जगहों पर बिजली विभाग के अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्य में देरी की वजह से लोक निर्माण को काम धीमा करना पड़ा। दरअसल शहर को छूकर निकलने वाले रिंग रोड एक में जगह-जगह पर बिजली के खंभे हटाए जाने थे, इसके लिए बिजली विभाग को रकम भी जारी कर दिया गया लेकिन फिर भी खंभे, ट्रांसफार्मर समय रहते नहीं हटाए गए। इसकी वजह से इन दोनों जगहों में निर्माण करने में देरी हुई। सर्विस रोड बनाए जाने के बाद ही मेन एरिये में कंस्ट्रक्शन के काम ने जोर पकड़ा था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button