बाहर से आए हुए व्यक्तियों की हो रही है निगरानी,
20 वाहनों के माध्यम से 84 कर्मचारी जुटे है होम आइसोलेशन के कार्य में
भिलाई। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से आए हुए व्यक्तियों की सूची अथवा सूचना के आधार पर होम क्वॉरेंटाइन एवं निगरानी सुनिश्चित करने के लिए निगम भिलाई क्षेत्र में शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम कलेक्टर श्री अंकित आनंद द्वारा गठित की गई है!
20 वाहनों के माध्यम से रख रहे हैं निगरानी भिलाई निगम क्षेत्र में गठित किए गए संयुक्त टीम के लिए 20 वाहन उपलब्ध है इस वाहन में 2 शिक्षक एवं दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है एवं बड़े क्षेत्र के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं! ताकि संपूर्ण क्षेत्र को कवर किया जा सके! जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के लिए पांच वाहन, जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के लिए पांच वाहन, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए तीन वाहन, जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के लिए पांच वाहन एवं जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए दो वाहन प्रदाय किया गया है! जिसमें दल के लोग सम्मिलित होकर निर्धारित क्षेत्र में बाहर राज्य से आए हुए लोगों की जानकारी एकत्रित कर रहे है और होम आइसोलेशन से संबंधित कार्य कर रहे है!
नियुक्त दल का यह होगा कार्य
नियुक्त दल को वाहन उपलब्ध कराया गया है! जिसके माध्यम से इन्हें दिए गए निर्धारित क्षेत्रों में अपने सूत्रों से यह बाहर राज्य से आए हुए व्यक्तियों जानकारी एकत्र करेंगे, साथ ही विभिन्न माध्यमों से जो सूचना प्राप्त हो रही है उसकी सूची भी इन्हें जोन स्तर पर प्रदाय की जा रही है! जानकारी के आधार पर यह राज्य के बाहर से आए हुए व्यक्ति के घर में जाकर उनसे सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही होम आइसोलेशन से संबंधित स्टीकर इनके घर के बाहर लगाएंगे! लगाए गए स्टीकर में नाम, पता, कुल सदस्य एवं होम आइसोलेशन मे रखने की तिथि का उल्लेख करेंगे! इन व्यक्तियों का दिन में चार बार अलग-अलग समय में निरीक्षण किया जाएगा! कि यह कहीं घर से बाहर तो नहीं जा रहे या होम आइसोलेशन का नियमानुसार पालन कर रहे हैं या नहीं इसकी पूरी रिपोर्टिंग नियुक्त टीम द्वारा रखी जाएगी!
रिजर्व टीम भी तैयार ताकि प्रतिदिन हो कार्य इन नियुक्त टीम के अलावा प्रतिदिन होम आइसोलेशन का कार्य करने के लिए रिजर्व टीम तैयार किया गया है प्रत्येक जोन में चार दल रिजर्व के रूप में मौजूद रहेंगे, इसके लिए जिला कलेक्टर महोदय ने रिजर्व सूची का आदेश जारी कर दिया है! दल में नियुक्त किसी कर्मचारियों को परेशानी होने पर इन रिजर्व टीम से कार्य लिया जाएगा!
विभिन्न माध्यमों से मिल रही है सूचना, आपको भी मिले ऐसे लोगों की जानकारी तो इन नंबरों पर करें संपर्क कोरोनावायरस को हराने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कई जागरूक नागरिक सूचना देकर इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं, खुर्सीपार क्षेत्र की एक महिला ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बाहर राज्य झारखंड से आए हुए अपने पति को ही घर के बाहर रखकर निगम को सूचना दी! ऐसे ही जागरूक लोगों की आवश्यकता इस घड़ी में है ताकि सभी मिलकर कोरोना को हरा सके! कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ऐसे व्यक्ति जो भिलाई शहर के वार्ड, क्षेत्र, मोहल्ला या आसपास में अन्य शहर, गांव, राज्य से आए हुए हैं उनकी जानकारी इन हेल्पलाइन नंबर 1100 या 07882210180 पर दे सकते हैं! इसके अलावा इस कार्य के लिए नियुक्त भिलाई निगम के नोडल अधिकारी जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा 7000092136, प्र. सहा. राजस्व अधि. विनोद चंद्राकर 9826685701, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि 7050344444, प्र. सहा. राजस्व अधि. संजय वर्मा 9669332966, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक 9424227177, प्र. सहा. राजस्व अधि. परमेश्वर चंद्राकर 9826947891, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार की जोन आयुक्त प्रीति सिंह 7697590459, प्र. सहा. राजस्व अधि. बालकृष्ण नायडू 9425245007, सेक्टर क्षेत्र जोन क्रमांक 5 के कार्यपालन अभियंता सुनील जैन 9425555648, प्र. सहा. राजस्व अधि. मलखान सिंह सोरी 9977421330 के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं!
निगम में हुई जोन आयुक्तों की बैठक निगम सभागार में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जोन आयुक्तों की बैठक उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें द्वारा ली गई! बैठक में जोन आयुक्त उपस्थित रहे जिन्हें होम आइसोलेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई और स्पष्ट निर्देशित किया गया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो! निचले स्तर पर अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने भी कहा गया है, साथ ही वार्ड क्षेत्रों में जानकार व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि बाहर से आए हुए लोगों की सूचना मिल सके! निगम सभागार में प्रत्येक जोन को होम आइसोलेशन से संबंधित 60 स्टीकर कुल 300 स्टीकर प्रदान किया गया इससे पूर्व भी स्टीकर दिया जा चुका है!
होम आइसोलेशन एवं बाहर राज्य से आए हुए व्यक्तियों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग बाहर राज्य से आए हुए व्यक्तियों की रिपोर्टिंग प्रतिदिन की जा रही है और रिपोर्टिंग गूगल सीट में अपडेट किया जा रहा है साथ ही रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है, संबंधित व्यक्ति का नाम, उम्र, पूर्ण वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, छत्तीसगढ़ राज्य में आने की तिथि, किस राज्य से आए हैं, होम आइसोलेशन करने की तिथि, सैंपल लिया गया कि नहीं, स्टीकर चिपकाया गया कि नहीं, क्या व्यक्तियों द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का पालन किया जा रहा है आदि से संबंधित जानकारी नियुक्त दल द्वारा एकत्रित की जा रही है! नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा जोन आयुक्त एवं अधिकारियों से प्राप्त प्रतिदिन की रिपोर्ट का अवलोकन कर रहे हैं, और इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं! उन्होंने जोन आयुक्तों से कहा है कि इस कार्य में प्रभावी, तेज, सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है!
निगम की बैठक में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, महेंद्र पाठक, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता तपन अग्रवाल, शिक्षा अधिकारी वाई राजेंद्र राव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं जोन के सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे!