छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मदर्स डे पर छग ब्लड डोनर ने किया रक्तदान

दुर्ग। आज मदर्स डे पर छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्यों ने ब्लड बैंक जाकर स्वेच्छिक रूप से रक्तदान कर मदर्स डे मनाया। फाउंडेशन के सदस्यों ने  कहा कि माँ,दुनिया के हर इंसान के लिए सबसे खास, सबसे प्यारा रिश्ता हैं। उस मां को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ ब्लड डोनर फाउंडेशन के द्वारा आज मदर्स डे  के उपलक्ष्य में 10 मई  को छत्तीसगढ के विभिन्न क्षेत्रों में फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा ब्लड बैंक जा कर स्वेच्छिक रूप से रक्तदान कर मनाया गया। फाउंडेशन के सदस्य रितेश साहू ने बताया कि आज इस विशेष दिन में दुर्ग भिलाई, रायपुर, रायगढ में महिला सहित 36 लोगो ने रक्तदान किया। इसके साथ ही कोरबा इकाई के महिला सदस्यों के द्वारा घर में बनाये मास्क का वितरण गेवरा बस्ती में सब्जी बेचने वाले व्यपारियो को किया गया। साथ ही सभी को सैनेटिजर का उपयोग करने तथा मास्क का नियमित उपयोग करने के लिये जागरूक किया गया और शासन द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों को पालन करने कहा गया।
छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के इस दौरान टीम के मीना साहू, विभा रानी, टिवंकल, सोनम, नीरा साहू, श्रद्धा साहू, प्रेम प्रकाश, कीर्ति साहू, विकास, प्रशांत, राज आढतिया,कुलवंत भाटिया, विकास जायसवाल, अमितेश गर्ग, सतीश सिंह ठाकुर , नरेंद्र गिरी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। आप को बता दे विगत 05 वर्षों से छत्तीसगढ ब्लड डोनर फाउंडेशन पुरे राज्य में अन्य प्रदेशों में सदैव जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करा रहा है

Related Articles

Back to top button