महाराष्ट्र में निर्विरोध MLC चुनाव के लिए CM उद्धव को कांग्रेस को साथ लेना होगा: आशीष शेलार | ashish shelar says maharashtra CM uddhav thackeray would have to take Congress along for unopposed elections | mumbai – News in Hindi
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने दिया बयान.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी हैं. अगर 14 मई तक किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो मुकाबला होना तय है.
आशीष शेलार ने कहा, ‘अगर सभी बड़े दल महाराष्ट्र विधान परिषद के निर्विरोध चुनाव के लिए राजी होते हैं तो बीजेपी भी इसके लिए तैयार है. बीजेपी ने इन चुनाव में 4 प्रत्याशी उतारे हैं.’
If every (major) party agrees on unopposed elections to Maharashtra Legislative Council, BJP will also agree. BJP has fielded 4 candidates according to its strength. If unopposed elections are to happen, the CM would have to take the Congress along: BJP leader Ashish Shelar pic.twitter.com/RbFMgSAFU9
— ANI (@ANI) May 10, 2020
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी हैं. अगर 14 मई तक किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो मुकाबला होना तय है. मुख्यमंत्री ठाकरे 11 मई को नामांकन दाखिल करेंगे.
महाविकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने दो विधान परिषद सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करके अपने सहयोगी शिवसेना और एनसीपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिवसेना ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, वहीं एनसीपी ने भी दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि कांग्रेस को एक सीट दी जा रही थी. कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने साफ संकेत दिए थे कि पार्टी एक सीट पर राजी नहीं है. ऐसे में कांग्रेस ने भी दो सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए.
शनिवार शाम को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने ट्वीट किया था कि पार्टी की तरफ से राजकिशोर उर्फ पापा मोदी दूसरे उम्मीदवार होंगे. राजकिशोर के अलावा जालना जिला परिषद के सदस्य राजेश राठौड़ दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. अगर महाराष्ट्र में गठबंधन के तीनों दल अपने 2-2 उम्मीदवार उतारेंगे तो उनके कुल प्रत्याशी 6 हो जाएंगे. जबकि बीजेपी 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. ऐसे में 9 सीटों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में होंगे.
शिवसेना ने ठाकरे के अलावा विधान परिषद में वर्तमान उपाध्यक्ष नीलम गोर्हे को प्रत्याशी बनाया है. एनसीपी की ओर से शशिकांत शिंदे और अमोल मितकारी उम्मीदवार हैं. बीजेपी की ओर से रंजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके और अजित गोपछाड़े उम्मीदवार हैं. विधान परिषद चुनाव नौ सीटों पर होने हैं, जिसके लिए निर्वाचक मंडल 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा है. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 29 मतों की आवश्यकता है. यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: Covid-19: अहमदाबाद पहुंचे एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने डॉक्टरों को दिए टिप्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 6:54 PM IST