देश दुनिया

वंदे भारत मिशन: नौसेना का विदेश से भारतीय नागरिकों को निकालने का पहला बड़ा अभियान पूरा, मालदीव से लौटे 698 लोग | Vande Bharat Mission INS Jalashwa carrying 698 Indians from Maldives arrived at Kochi port today | nation – News in Hindi

नौसेना का विदेश से भारतीय नागरिकों को निकालने का पहला बड़ा अभियान पूरा, मालदीव से लौटे 698 लोग

इस जहाज ने शुक्रवार रात को माले से कोच्चि की यात्रा शुरू की थी.

मालदीव (Maldives) से लाए गए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं. इनमें केरल (Kerala) के 440 लोग और बाकी देश के अन्य हिस्सों के लोग हैं.

कोच्चि. मालदीव (Maldives) से 698 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को लेकर नौसैन्य पोत आईएनएस जलाश्व ( INS Jalashwa) रविवार सुबह कोच्चि बंदरगाह (Kochi Port) पहुंचा. इसके साथ ही कोविड-19 (Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान विदेशी सरजमीं से भारतीयों को निकालने का भारतीय नौसेना (Indian Navy) का पहला बड़ा अभियान पूरा हो गया.

केरल और तमिलनाडु के हैं अधिकतर लोग
पोर्ट ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘मालदीव से लाए गए 698 लोगों का पहला समूह आज (रविवार) सुबह साढ़े नौ बजे भारतीय नौसेना के पोत ‘आईएनएस जलाश्व’ से कोचीन बंदरगाह पहुंचा.’’ इस समूह में 595 पुरुष और 103 महिलाएं हैं. इनमें से 10 साल से कम आयु के 14 बच्चे और 19 गर्भवती महिलाएं हैं. ज्यादातर यात्री केरल और तमिलनाडु के हैं जबकि 18 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक भी जहाज में हैं. इस जहाज ने शुक्रवार रात को माले से कोच्चि की यात्रा शुरू की थी. बयान में बताया गया कि जहाज बीटीपी जेट्टी पर रुका और समुद्रिका क्रूज टर्मिनल पर यात्रियों को उतारने की प्रक्रिया चल रही है.

पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने बताया कि विदेश से लाए गए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं. इनमें केरल के 440 लोग और बाकी देश के अन्य हिस्सों के लोग हैं.इन राज्यों के लोग भी आए हैं वापस

चार यात्री लक्षद्वीप के हैं. इनके अलावा तमिलनाडु के 187, तेलंगाना के नौ, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के आठ-आठ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र तथा राजस्थान के तीन-तीन और गोवा एवं असम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि सात-सात यात्री उत्तराखंड तथा पश्चिम बंगाल के, चार दिल्ली के, तीन पुडुचेरी के हैं जबकि दो-दो यात्री उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा झारखंड के हैं. पोर्ट ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लक्षणों वाले यात्रियों को पहले उतारा जा रहा है. इसके बाद जिले के अनुसार छोटे-छोटे समूहों में दूसरे लोगों को उतारा जाएगा.

बंदरगाह स्वास्थ्य संगठन यहां पहुंचे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है.

आईसोलेशन सेंटर भेजे जा रहे हैं यात्री
अधिकारी ने बताया कि टर्मिनल के भीतर सीमा शुल्क और आव्रजन प्रक्रियाएं चल रही हैं. टर्मिनल में बीएसएनएल द्वारा सिम कार्ड बांटने और यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की व्यवस्था भी की गई है.

टर्मिनल पर पोर्ट ने सामान को संक्रमण मुक्त करने और निशुल्क वाईफाई की सुविधा भी दी है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने एम्बुलेंस, बसों और टैक्सियों से यात्रियों को अस्पतालों या पृथक केंद्रों तथा घर में ही पृथक-वास करने के लिए उन्हें वहां तक पहुंचाने का बंदोबस्त भी किया है. जिला प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग ये बंदोबस्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
वंदे भारत मिशन: अमेरिका से ऐसे लौटेंगे भारतीय, एअर इंडिया शुरू करेगी 7 उड़ानें

इस वजह से भारत के पारसी कोरोना संकट में ईरान की कर रहे हैं खास मदद

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 4:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button