रेस्टोरेंट्स, होटलों ने राज्य सरकारों से लगाई गुहार, इस मॉडल के जरिए मांगी शराब बेचने की अनुमति- Restaurants and hotels ask state governments to allow them to sell liquor stock | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/liquor-6.jpg)
![रेस्टोरेंट्स, होटलों ने राज्य सरकारों से लगाई गुहार, इस मॉडल के जरिए मांगी शराब बेचने की अनुमति रेस्टोरेंट्स, होटलों ने राज्य सरकारों से लगाई गुहार, इस मॉडल के जरिए मांगी शराब बेचने की अनुमति](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/liquor-6.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
‘होम डिलिवरी’ मॉडल से शराब बेचने की अनुमति
कोरोना वायरस (Coroanvirus) की वजह लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चलते रेस्तरांओं और होटलों के पास करीब 3,000 करोड़ रुपये की शराब का स्टॉक जमा हो गया है.
‘होम डिलिवरी’ मॉडल से बेची जा सकती है शराब
कटरियार ने कहा, हम सभी राज्य सरकारों से आग्रह करते हैं कि हमें शराब के स्टॉक की बिक्री की अनुमति दी जाए. ‘होम डिलिवरी’ मॉडल से हम यह शराब बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे हमें अपना स्टॉक निकालने में मदद मिलेगी. हम कुछ पैसा जुटा पाएंगे जिससे लोगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी. साथ ही इस मॉडल के जरिये हम सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का भी अनुपालन कर सकेंगे. कटरियार ने कहा कि हमें पता है कि इसके लिए कुछ कानूनों में बदलाव की जरूरत होगी. लेकिन मुझे विश्वास है कि मौजूदा असाधारण स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया जाएगा.
ये भी पढ़े- लॉकडाउन में सरकार ने 9.13 करोड़ किसानों को दिए 2-2 हजार रुपये, पैसे नहीं मिले तो करें ये काम?इसी तरह बीयर कैफे के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल सिंह ने कहा कि भारत में शराब तीन तरीकों- खुदरा, होरेका (होटल, रेस्तरां और कैटरिंग) और कैंटीन स्टोरों के जरिये बेची जाती हे. देशभर में होरेका (Horeca) लाइसेंस वाले स्थानों की संख्या 30,000 के करीब है. सिंह ने कहा, किसी भी समय कम से कम एक महीने का स्टॉक रहता है. इसका मतलब है कि लॉकडाउन की वजह से देशभर में विभिन्न आउटलेट्स पर कम से कम 3,000 करोड़ रुपये का स्टॉक पड़ा है.
उन्होंने कहा कि शराब की खुदरा बिक्री शुरू हो गई है. अब हमारे उद्योग को भी इसकी अनुमति दी जानी चाहिए. सिंह ने कहा, हम राज्य सरकारों से आग्रह कर रहे हैं कि हमें अस्थायी रूप से अपना स्टॉक बेचने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी देशों ने ऐसा किया है. यहां भी ऐसा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते से बदलने वाली हैं आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी ये चीजें, आपकी जेब पर डालेंगी सीधा असर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 1:13 PM IST