देश दुनिया

कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंचा एयर इंडिया का विमान | COVID 19 lockdown- Air India aircraft reached Kuwait carrying 163 Indians | nation – News in Hindi

कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंचा एयर इंडिया का विमान

एअर इंडिया का विमान पहुंचा हैदराबाद

‘वंदे भारत’ मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत कुवैत (Kuwait) से 163 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा.

हैदराबाद. विदेशों में फंसे भारतीयों (Indians Abroad) को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत कुवैत (Kuwait) से 163 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा. सूत्रों ने बताया कि रात करीब दस बजे विमान से उतारे यात्रियों की आव्रजन औपचारिकताओं (Immigration Formalities) से पहले थर्मल कैमरे से जांच होगी. उन्हें नगर में विशेष स्थानों पर अनिवार्य आइसोलेशन में रखा जाएगा.

वंदे भारत (Vande Bharat) – 10 मई को उड़ानों की स्थिति

लंदन से मुंबई
Arrival at Mumbai: 0130 hrsदोहा से कोच्चि

Arrival at Cochin: 0140 hrs

सिंगापुर से मुंबई
Arrival at Mumbai: 1230 hrs

रियाद से दिल्ली

Arrival at Delhi: 2000 hrs

कुवैत से चेन्नई
Arrival at Chennai: 2135 hrs

कुआलालंपुर से कोच्चि
Arrival at Cochin: 2215 hrs

दोहा से तिरुवनन्तपुरम
Arrival at Trivandrum: 2245 hrs

लंदन से दिल्ली
Arrival at Delhi: 2250 hrs

इससे पहले ब्रिटेन से 250 छात्र और पर्यटक मुंबई पहुंचे, एअर इंडिया की उड़ान शनिवार को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से रवाना हुई जो रविवार सुबह मुंबई पहुंची. हवाईअड्डे पर छात्रों और पर्यटकों को अपने सामान के साथ स्वदेश वापसी के लिए कतारों में खड़े देखे गए. विमान में सवार होने से पहले इनमें से प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच की गई. भारत पहुंचने पर इन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय किए गए किसी होटल या अन्य जगह 14 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा.

एअर इंडिया सभी यात्रियों को एक किट उपलब्ध करा रही है, जिसमें भोजन, अल्पाहार, सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने हैं. भारत सरकार द्वारा लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से अगले सप्ताह- मुंबई (शनिवार और मंगलवार), बेंगलूरू (रविवार), हैदराबाद (सोमवार), अहमदाबाद (बुधवार), चेन्नई (गुरुवार) तथा नयी दिल्ली (शुक्रवार) के लिए तय किए गए एअर इंडिया के सात मार्गों में से यह पहली उड़ान है.

ये भी पढ़ें: विदेश से लौटे लोगों ने बढ़ाई फिक्र, कोरोना मामलों की संख्या 60,000 के पार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 7:43 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button