देश दुनिया

कोरोना संकट में कैदियों की जमानत-पैरोल के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी जमीयत- Jamiat Ulema-e-Hind will file a petition in the Supreme Court for bail-parole of prisoners in the Corona crisis | nation – News in Hindi

कोरोना संकट में कैदियों की जमानत-पैरोल के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी जमीयत

कोरोना संकट में कैदियों की जमानत-पैरोल के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी जमीयत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने कहा, ‘मौजूदा समय में जेल के भीतर सामाजिक दूरी का पालन कर पाना नामुमकिन है. इसलिए हम उच्चतम न्यायालय का रुख कर रहे हैं.’

नई दिल्ली. देश के प्रमुख संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी की पृष्ठभूमि में सात साल से कम की सजा काट रहे और विचाराधीन कैदियों कैदियों को जमानत या पैरोल देने की मांग को लेकर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा.

जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने एक बयान में कहा, ‘गत 16 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि सभी राज्य सरकारें जेल में बंद कैदियों की जमानत को लेकर एक कमेटी का गठन करे जिससे उन्हें मानवीय आधार पर जमानत या पैरोल दी जा सके.’

किसी राज्य ने अभी तक नहीं की पहल

उन्होंने दावा किया कि अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की. मदनी ने कहा, ‘मौजूदा समय में जेल के भीतर सामाजिक दूरी का पालन कर पाना नामुमकिन है. इसलिए हम उच्चतम न्यायालय का रुख कर रहे हैं.’ये भी पढ़ें- Gas Leak: प्लांट बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, इलाके में तनाव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 10:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button