छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रेल यात्रा में मजदूरों को तकलीफ होने पर राहत देने भारतीय युवक कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर
भिलाई। प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए रेल यात्रा में हो रही तकलीफों में सहायता व सहयोग प्रदान करने भारतीय युवा काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा पूरे देश मे हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यात्रा के दौरान अगर किसी मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहयोग ले सकते है।
राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी जी के आह्वान पर पूरे देश मे युवा कांग्रेस हेल्पलाइन जारी कर मजदूरों की सहायता कर रही है चाहे उन्हें यात्रा के दौरान भोजन की समस्या हो रही हो या रेलवे टिकिट के किराया की समस्या हो सबका समाधान हेल्पलाइन से किया जा रहा है।