कोरोना इलाज के नियमों में बड़ा बदलाव, 14 नहीं अब 10 दिन में डिस्चार्ज होंगे मरीज, जानिए खास बातें – India Coronavirus Update, major changes in treatment rules, know what is new guideline | nation – News in Hindi
देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी नई गाइड लाइन (New Guide Line) के मुताबिक अब एक बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मरीजों को अस्पताल से मिल जाएगी छुट्टी.
बिना किसी RT/PCR टेस्ट किए ही छुट्टी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना के लक्षण दिखने के 10 दिन बाद अगर 3 दिनों तक मरीज को बुखार नहीं आया है तो उसे बिना किसी RT/PCR टेस्ट किए ही छुट्टी दे दी जाएगी. अगर कोरोना का हल्का लक्षण है तो उसे दो श्रेणी में बांटा गया है. पहला अगर फीवर शुरू के 3 दिनों में ठीक हो जाए और अगले 4 दिनों तक अगर ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत न पड़े तो ऐसी सूरत में लक्षण आने के 10 दिन बाद बिना किसी RT PCR टेस्ट किए मरीज को डिस्चार्ज किया जा सकता है. बशर्ते बुखार न हो, सांस लेने में तक़लीफ़ न हो और ऑक्सीजन की ज़रूरत न हो.
लक्ष्ण खत्म होने के बाद 3 दिन तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ने पर छुट्टी
अगर बुखार तीन दिनों में न जाए और ऑक्सीजन थेरेपी की ज़रूरत हो, तो ऐसे मरीज़ को लक्ष्ण खत्म होने पर और 3 दिनों तक लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत नहीं पड़ने पर भी डिस्चार्ज किया जा सकता है. ऐसे केस में भी डिस्चार्ज से पहले RT PCR टेस्ट की ज़रूरत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें :- एक बार भी टेस्ट की रिपोर्ट आई निगेटिव तो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे कोरोना मरीज
घर जाने वाले मरीजों को 7 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा
मरीजों को डिस्चार्ज के समय बताया जाएगा कि उन्हें घर पहुंचने के बाद भी सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. संशोधित गाइडलाइन में कहा गया है कि मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराए जाने के बाद अगर तीन दिनों तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो अगले चार दिनों के लिए उन्हें हल्के मामलों में वर्गीकृत कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : –
महाराष्ट्र के मालेगांव में 500 कोरोना केस, 1 दिन में आए 49 मामले
IMD ने बताया गिलगित-बाल्टिस्तान के मौसम का हाल, ऐसे तिलमिलाया पाकिस्तान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 11:56 AM IST