पीजी कालेज कांकेर में राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पीजी कालेज कांकेर में राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन!
भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की यूथ रेडक्रॉस द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु जागरूकता के उद्देश्य से किया जा रहा है | प्रतियोगिता के कार्यक्रम समन्वयक व यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मनोज कुमार राव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता “कोरोना महामारी के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक प्रदर्शन” विषय पर व वीडियो बनाओ प्रतियोगिता “कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम संबंधी संदेश” या “कोरोना योद्धाओं के योगदान की प्रशंसा” विषय पर आयोजित किया जा रहा है | चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग लेने के लिए प्रतिभागी को A4 साईज के सादे कागज पर वाटर कलर, कलर पेंसिल इत्यादि से चित्र बनाकर मोबाईल नंबर 7974803016 या 7974606032 पर व्हाट्सएप करना है | वीडियो बनाओ प्रतियोगिता के लिए दिए गए किसी एक विषय पर वीडियो बनाकर जो अधिकतम 3 मिनट का हो मोबाईल नंबर 7000540156 या 9407746100 या 9754921896 पर व्हाट्सएप करना है | वीडियो को bpdecompetition@gmail.com पर मेल भी कर सकते है | समूह वीडियो में अधिकतम 3 व्यक्ति शामिल हो सकते है | वीडियो बनाते समय मास्क एवं सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन करें | इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना नाम, महाविद्यालय का नाम, कक्षा, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी व प्रतियोगिता का नाम एक सादे कागज पर लिखकर उसके निचले हिस्से में अपने आई कार्ड को रखकर संपूर्ण पंजीयन फार्म का फोटो खिचे | अपनी प्रविष्टि का फोटो एवं पंजीयन फार्म के फोटो को एक साथ पीडीएफ बनाकर भेजें | अपूर्ण प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जायेगा | प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 14.05.2020 सायं 5.00 बजे तक होगा | अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा | प्रत्येक विधा में सर्वोत्तम 03 प्रविष्टियों को यूथ रेडक्रॉस (YRC) द्वारा प्रथम विजेता को 1001 रु., द्वितीय को 751 रु. तथा तृतीय विजेता को 501 रुपये नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा | पुरस्कार की राशि को छात्र –छात्राओं के बैंक खाते में महाविद्यालय दारा NEFT के माध्यम से स्थानांतरित किया जायेगा | सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सहभागिता प्रमाणपत्र ऑनलाईन भेजा जायगा तथा परिणामों की घोषणा 17 मई 2020 को की जायेगी | पुरस्कार हेतु चयनित छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यकतानुसार नियमित छात्र होने की पुष्टि महाविद्यालय के प्राचार्य से की जा सकती है अथवा छात्र के अन्य आवश्यक दस्तावेज भी मगवाए जा सकते है!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100