देश दुनिया

NIA टीम ने सिरसा से गिरफ्तार किया तस्कर, पाकिस्तानी आतंकी संगठन की करता था मदद | NIA arrested terrorist involved in drug trafficking from Sirsa | nation – News in Hindi

NIA टीम ने सिरसा से गिरफ्तार किया तस्कर, पाकिस्तानी आतंकी संगठन की करता था मदद

तस्करी से मिलने वाले पैसे को कूरियर और हवाला माध्यम से आतंकी गतिविधियों के लिए कश्मीर घाटी भेजा जाता था.

एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक मादक पदार्थ जब्ती मामले में जांच में पता चला कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा करने के लिहाज से मादक पदार्थों की तस्करी का इस्तेमाल कर रहे थे.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (National Investigation Agency) ने बताया कि उसने पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) पुलिस के साथ मिलकर कथित तौर पर कुख्यात नार्को-आतंकी रणजीत सिंह को शनिवार को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है. वह पाकिस्तानी संगठनों के लिए भारत में मादक पदार्थों को पहुंचाने काम करता था और इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में किया जाता था.

एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक मादक पदार्थ जब्ती मामले में जांच में पता चला कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा करने के लिहाज से मादक पदार्थों की तस्करी का इस्तेमाल कर रहे थे. इसमें बताया गया कि तस्करी से मिलने वाले पैसे को कूरियर और हवाला माध्यम से आतंकी गतिविधियों के लिए कश्मीर (Kashmir) घाटी भेजा जाता था. बयान के अनुसार करीब एक साल से फरार चल रहे रणजीत सिंह को सिरसा से गिरफ्तार किया गया.

एनआई की लिस्ट में वांटेड थे तस्कर
रिपोर्ट के मुताबिक, ये आरोपी तस्करी के मामले में वांटेड था. एनआईए आतंकी गतिविधियों में लिप्त तस्कर को लेकर पंजाब रवाना हो गई है. यह अभियान सुबह करीब 4:00 बजे शुरू किया. दोनों राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर उस मकान की तलाशी ली जहां पर ये आतंकी छिपा हुआ था. आतंकियों को गिरफ्तार कर एनआईए ने पूरे मकान को सील कर दिया है.हिरोइन के साथ पकड़े गए थे तस्कर

रणजीत और उसके 6 भाई कुछ महीने पहले अमृतसर में एक फैक्ट्री में 5 किवंटल 32 किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए थे. हालांकि उस वक्त रणजीत और गगनदीन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए और भाग गए. जबकि अन्य 4 भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से ही पुलिस और एनआईए की टीम को इन दोनों की तलाश थी. रणजीत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब गगनदीप की तलाश है.

ये भी पढ़ेंः-

लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?
कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 6:30 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button