देश दुनिया

Lockdown: कोरोना पॉजिटिव के लिए ऐसे काम करेंगे रेलवे स्टेशन पर खड़े कोविड केयर सेंटर-Lockdown With the help of Indian Railways train coach will work like as a covid Care Center dlnh | delhi-ncr – News in Hindi

Lockdown: कोरोना पॉजिटिव के लिए ऐसे काम करेंगे रेलवे स्टेशन पर खड़े कोविड केयर सेंटर

File Photo

ट्रेन के कोच को रेलवे (Railway) ने कोविड केयर सेंटर (Covid care center) का नाम देकर स्टैंडबाय पर रखा है. इस एक कोच में 16 बैड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर समेत सभी जरूरी उपकरण भी हैं.

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मजदूर, छात्र और दूसरे लोगों के अपने-अपने शहर में पहुंचने पर बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर की जरूरत महसूस होगी. आंशका जताई जा रही है कि इस सब के चलते कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस भी सामने आ सकते हैं. इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक नए प्लान के साथ सामने आया है.

हालांकि रेलवे इसकी काफी दिन पहले से ही तैयारी कर रहा था. लेकिन अब रेलवे की यह तैयारी बहुत काम आने वाली है. ट्रेन के कोच को रेलवे ने कोविड केयर सेंटर (Covid care center) का नाम देकर स्टैंडबाय पर रखा है. इस एक कोच में 16 बैड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर समेत सभी जरूरी उपकरण भी हैं. 5 हज़ार कोच को 2 हज़ार से ज़्यादा रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है.

यह है रेलवे का कोविड केयर सेंटर प्लान

रेलवे के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पब्लिक इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी राजेश वाजपेयी बताते हैं कि रेलवे ने 5231 कोच को कोविड केयर सेंटर बनाया है. इन्हें देश के अलग-अलग 215 स्टेशन पर रखा गया है. एक कोच में 16 बैड होंगे. यह जरूरत पड़ने पर अपनी सर्विस देना शुरु कर देंगे. केयर सेंटर सीधे तौर पर कोविड अस्पताल से जुड़े होंगे. यह अस्पताल रेलवे के भी हो सकते हैं और राज्य सरकारों के भी. इसी तरह से सेंटर में खाने-पीने के सामान का भी इंतज़ाम रहेगा.

File Photo

रेलवे ने 2.5 हज़ार डॉक्टर और 35 हज़ार पैरामेडिकल

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन के बीच मजदूरों को गृह राज्य भेजे जाने पर भी संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए रेलवे ने कोचों को कोविड केयर सेंटर  में तब्दील किया गया है. इन केयर सेंटर को देश के विभिन्न 215 चिह्नित स्टेशनों पर रखा जाएगा और हल्के और बहुत हल्के मामलों के उपचार के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा.

उनका कहना है कि यह देखना होगा कि विभिन्न कोच संदिग्ध और पुष्टि मामलों के लिए अलग-अलग हों. साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि 215 में से 85 स्टेशनों पर हेल्थ केयर स्टाफ भी रेलवे ही मुहैया कराएगा. वहीं बाकी 130 स्टेशनों पर संबंधित राज्य सरकारें स्टाफ और जरूरी दवाइयां मुहैया कराएंगी. रेलवे ने 2500 डॉक्टर और 35 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 मरीजों के इलाज में लगाया है.

ये भी पढ़ें-

तब्लीगी मरकज़: चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आते थे विदेशी जमाती! मौलाना साद पर और कसा शिकंजा

Lockdown में दूध-सब्जी पहुंचाने के लिए रेलवे ने ऐसे जोड़ा बड़े शहरों को 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 2:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button