Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh: अमानक दवाओं पर नई लड़ाई..दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई! अमानक दवा बनाने वालों पर अब तक FIR क्यों नहीं ?

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं और पीएम के इस दौरे पर सियासत अभी से गर्म होने लगी है। दरअसल, पीएम बनने के बाद वो पहली बार मध्यप्रदेश में नाइट स्टे करेंगे न सिर्फ नाइट स्टे बल्कि एक बड़ी बैठक भी वो करने जा रहे हैं। मुमकिन है सत्ता और संगठन को कसने के खास मिशन पर पीएम आ रहे हों उनके इस दौरे पर विपक्ष भी खासा मुखर है जाहिर तौर पर इससे प्रदेश में नई सियासी टकराहट देखने को मिल रही है।

Read More: CG Ki Baat: NGO गेम..होगा पर्दाफाश..विदेशी पैसों के कितने दास? NGO पर कार्रवाई वाले बयान पर विपक्ष ने क्यों उठाया सवाल?

2014 के बाद पहली बार मध्यप्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात गुजारेंगे। नरेंद्र मोदी भोपाल में पहली बार मध्यप्रदेश के विधायकों,मंत्रियों लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे है। यह बैठक 23 फरवरी की शाम को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी करीब दो घंटे तक संवाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के विधायकों,सांसदों,पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की नब्ज टटोलेंगे तो केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों की संगठन और सत्ता के कामों में भागीदारी की भी समीक्षा करेंगे। मोदी के दौरे के पहले सियासत भी शुरू हो गई है विपक्ष ने एमपी बीजेपी के सत्ता और संगठन पर पर सवाल उठाते हुए मोदी से ही जवाब माँगा है तो बीजेपी ने विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है।

Read More: Bilaspur High Court News: ‘आर्य समाज’ शब्द का बेजा इस्तेमाल!.. बिलासपुर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, अवैध रूप से संपन्न करा रहे है शादी-ब्याह

Face To Face Madhya Pradesh: मोदी सर की सत्ता और संगठन की क्लास में मुख्यमंत्री,राज्य सरकार के मंत्री,केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी सबको जवाब देने होंगे। एमपी बीजेपी का संगठन देश में सबसे आदर्श मना माना जाता है तो वही गुजरात के बाद एमपी ही एक ऐसा राज्य है जहां दो दशकों से बीजेपी सत्ता में है और नरेंद्र मोदी एमपी बीजेपी के संगठन को बहुत करीब से जानते है क्योंकि वह एमपी संगठन में प्रभारी के तौर पर काम कर चुके है इसलिए मोदी की च्वाइस वाला राज्य मध्यप्रदेश रहा है। पीएम मोदी ने पिछले साल भुवनेश्वर में ओडिशा के बीजेपी विधायकों और सांसदों के साथ इस तरह की बैठक कर चुके है। ओडिशा जैसी ही बैठक पीएम मोदी मध्यप्रदेश में भी करने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button