लॉकडाउन में शिकायत लेकर संभागायुक्त से मिले विधायक
क्वारेंटाइन सेंटर व मूलभूत समस्याओं का करें निदान -वोरा
दुर्ग। लॉकडाउन के दौरान निगम क्षेत्र के निवासियों को हो रही समस्या के निदान के लिए संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र से विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने पहुंचकर शहर के घनी आबादी के बीच क्वारेंटाइन सेंटर रैन बसेरा, कुशाभाऊ ठाकरे भवन का स्थल परिवर्तन व वहां कार्यरत निगम कर्मीयों का दल अलग करने एवं दूसरे राज्यों के लिए पास जारी करने की अनुमति देने के केन्द्र में भारी अव्यवस्था को देखते हुए विभिन्न राज्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की नियुक्ति करने तथा बाहर के राज्यों से आने वाले लोगों को हो रही परेशानी का निराकरण व निगम से संबंधित भीषम गर्मी में 24 तालाबों का जल स्तर निरंतर कम होते जा रहा है तालाबों के आस-पास रहने वाले जनता के समक्ष निस्तारी की समस्या बढ़ते जा रही है। किन्तु विभागों की लापरवाही से देखने में आया कि बोरसी, पोटिया, ठगड़ाबांध के तालाबों में पानी भरने के लिए तांदुला से तालपुरी तक पानी नहर से छोड़े 10 दिन बीत चुके है। किन्तु बीज निगम के आसपास क्षेत्रों की कालोनी तालपुरी एवं बोरसी, पोटिया वार्ड की सिवरेज नालियों का गंदा पानी नहर के माध्यम से तालाबों में पहुंच रहा है। प्रदूषित पानी छोड़ा जाना जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ है। फिल्टर प्लांट से शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग करवाना आवश्यक है। जिस पर संभागायुक्त ने शहर की जनता के लिए जल्द ही इन महत्वपूर्ण समस्याओं का जल्द निदान करने भरोसा दिलाया। संभागायुक्त कार्यालय में कांग्रेस के राजेश शर्मा व नंदू महोबिया भी उपस्थित थे।