कोलकाता: मस्जिद ने दी क्वारंटाइन सेंटर बनाने के जगह, नगर निगम ने ली राहत की सांस | Kolkata mosque gave part of its campus to Quarantine Center | nation – News in Hindi


कोलकाता की मस्जिद ने क्वारंटाइन सेंटर के लिए अपने परिसर का हिस्सा दिया (फाइल फोटो)
मौलाना क़ारी मोहम्मद मुस्लिम रजवी ने कहा कि मस्जिद समिति ने क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों के लिए मस्जिद (Mosque) की तीसरी मंजिल को खोलने का फैसला किया है.
बंगाली बाजार मस्जिद के इमाम मौलाना क़ारी मोहम्मद मुस्लिम रजवी ने शुक्रवार को कहा कि मस्जिद समिति ने रमजान की भावना के अनुरूप क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों के लिए इमारत की तीसरी मंजिल को खोलने का फैसला किया है जो छह हजार वर्ग फुट में फैली है. उन्होंने कहा कि अगर निगम कर्मियों को आगे भी जगह की तंगी हुई तो हम उसकी भी व्यवस्था करने को तैयार हैं. गार्डन रीच क्षेत्र के कुछ हिस्से निषिद्ध क्षेत्रों में आते हैं.
मस्जिद की तीसरी मंजिल बनी क्वारंटाइन सेंटर
इमाम ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार क्षेत्र में पृथक-वास केंद्र बनाने के लिए जगह की कमी का सामना कर रही है. हमने सोचा कि इस उद्देश्य के लिए तीसरी मंजिल क्यों न सौंप दी जाए. तल को साफ कर दिया गया है और इसे क्वारंटाइन सेंटर बनाने के उपयुक्त बना दिया गया है.’ये भी पढ़ें- औरंगाबाद हादसा: 150 रोटियां लेकर घर के लिए निकले थे 20 मजदूर, 16 का बना आखिरी सफर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 9:28 PM IST