देश दुनिया

बाबरी केस: आडवाणी, जोशी और उमा भारती के खिलाफ 31 अगस्‍त तक पूरा हो ट्रायल- सुप्रीम कोर्ट | Supreme court says to cbi special court to finish trial of babri case against lk advani others by 31 august | nation – News in Hindi

बाबरी केस: आडवाणी, जोशी और उमा भारती के खिलाफ 31 अगस्‍त तक पूरा हो ट्रायल- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई समयसीमा.

सीबीआई (CBI) जज ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को पत्र लिखकर कोविड 19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए समयसीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी.

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने शुक्रवार को लखनऊ की स्‍पेशल सीबीआई कोर्ट (CBI Court) को बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी (LK Advani), मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और अन्‍य के खिलाफ बाबरी मस्जिद विध्‍वंस केस (Babri case) का ट्रायल 31 अगस्‍त तक पूरा करने को कहा है. सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने इसके साथ ही केस इस समयसीमा में ही फैसला सुनाने को भी कहा है. इससे पहले सुप्रीम कोट्र ने पिछले साल जुलाई में ट्रायल कोर्ट के लिए यह समयसीमा 9 महीने की तय की थी, जो इस साल अप्रैल में खत्‍म हो गई.

एनडीटीवी के अनुसार सीबीआई जज ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर कोविड 19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए समयसीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसी के चलते समयसीमा में बढ़ोतरी की है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई अदालत से यह भी कहा है कि वो सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग का इस्‍तेमाल करें. सर्वोच्‍चत न्‍यायालय ने यह भी कहा कि अगस्‍त की समयसीमा का उल्‍लंघन नहीं होना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल 2017 को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के अलावा, जिन अभियुक्तों के खिलाफ इस मामले में साजिश का आरोप लगाया गया था, उनमें विनय कटियार और साध्‍वी ऋतम्बरा भी शामिल थीं. इनके अलावा केस के 3 अन्‍य और आरोपी भी थे. गिरिराज किशोर, अशोक सिंघल और विष्‍णु हरि डालमिया. इन तीनों का निधन हो चुका है.

अप्रैल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए 2 साल की समयसीमा तय की थी. जुलाई 2019 में ट्रायल की इस समयसीमा को 9 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. साथ ही सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज एसके यादव का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया था. सितंबर 2019 में रिटायर हो रहे जज एसके यादव का कार्यकाल ट्रायल पूरा होने तक बढ़ाया जा चुका है.यह भी पढ़ें: देश में हर 3 में से 1 कोरोना मरीज हो रहा है ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 29.36%

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 6:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button