देश दुनिया

भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी, CSIR ने कहा जल्द देंगे गुड न्यूज – Approval for Favipiravir drug trial in India, CSIR said it will soon give good news | nation – News in Hindi

भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी, CSIR ने कहा जल्द देंगे गुड न्यूज

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56342 हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद अगले हफ्ते इसका ट्रायल शुरू करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली. भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए अब वैज्ञानिकों ने इसका इलाज को ढूंढने के लिए नए प्रयोग शुरू किए हैं. इसी कड़ी में अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of India) ने फेविपिराविर (Favipiravir) नामक एन्टी वायरल दवा को देश में ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद अगले हफ्ते इसका ट्रायल शुरू करने का फैसला किया है.

CSIR के महानिदेशक डॉ शेखर मांडे ने बताया कि फेविपिराविर एक ऐसी दवा है जो पहले से इन्फ्लूएंजा के इलाज में भारत समेत केई देशों में प्रयोग हो रही है. हमें उम्मीद है कि इससे कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस दवा के जरिए कोरोना वायरस को इलाज करने के लिए सीएसआईआर और एक अन्य कंपनी ने इजाजत मांगी थी. सीएसआईआर को इसकी इजाजत मिल गई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले हफ्ते तक हम इस पर काम शुरू कर देंगे.

डॉ शेखर मांडे ने बताया कि फेविपिराविर एक सुरक्षित दवा है और इसके ट्रायल में सीधे फेज-2 का परीक्षण शुरू किया जा सकता है. उन्होंने बताया ​कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसका ट्रायल एक महीने पूरा हो जाएगा.अगर ट्रायल की नतीजे बेहतर आते हैं तो हम कोरोना वायरस से लड़ने वाली दवा को बहुत जल्द और किफायती दामों पर उपलब्ध करा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें :- 7 दिन में बदल गई भारत में कोरोना की तस्वीर, 23 हजार नए केस, 811 की मौत

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56342 हुई

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56342 हो गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक होकर घर वापसर लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button