Exclusive: रात में उठकर 150 हिंदू कैदी, 500 मुस्लिम कैदियों के लिए बनाते हैं सहरी, इफ्तारी खाना – Exclusive 150 Hindu prisoners wake up at night make Sahri iftari food for 500 Muslim prisoners | bhopal – News in Hindi
भोपाल सेंट्रल जेल में 500 मुस्लिम कैदियों ने रोजा रखा है.
Exclusive: भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में 500 कैदी मुस्लिम (Muslim prisoners) हैं. इन सभी मुस्लिम कैदियों ने रमजान (Ramadan) के चलते रोजे रखे हैं. रोजेदारों के लिए 150 हिंदू कैदी (Hindu Prisoners) सहरी, इफ्तारी और भोजन तैयार करते हैं.
जेल प्रबंधन ने रखा मुस्लिम कैदियों का ख्याल
लॉकडाउन से पहले जेल प्रबंधन के अलावा बाहरी संस्थाओं से इफ्तारी और खाने की व्यवस्था हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन के बीच भी जेल प्रबंधन ने इन मुस्लिम कैदियों का पूरा ख्याल रखा है. इन मुस्लिम कैदियों के लिए रात 3:00 बजे उठकर 150 हिंदू कैदी सहरी तैयार करते हैं. इस सहरी में इन कैदियों को चाय और रोटी दी जाती है. साथ ही शाम को इफ्तारी का जिम्मा भी इन हिंदू कैदियों पर है. इफ्तारी में इन्हें तरबूज, मौसमी फल, खजूर और दूध दिया जाता है. इसके अलावा शाम का खाना भी हिंदू भाई अपने हाथों से बनाते हैं. खाना बनाने और नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है. मुस्लिम कैदियों को खाने में दाल चावल, सब्जी और रोटी दी जाती है.
मुस्लिम कैदियों की नमाज की व्यवस्थासिमी कैदियों को छोड़कर सोशल डिस्टेंस के तहत जेल के अंदर सभी मुस्लिम कैदी नमाज अदा करते हैं. जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि रोजे के दौरान मुस्लिम कैदियों को किसी तरीके की दिक्कत ना हो, इसको लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही जेल के अंदर निरीक्षण के दौरान मुस्लिम कैदियों से बातचीत की जाती है. उन्हें समय पर सभी सामान उपलब्ध करा दिया जाता है. जेल मैन्युअल के हिसाब से सभी कैदियों को खाना दिया जाता है. नमाज अदा करने के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा नमाज अदा करने के लिए भी इंतजाम किया गया है. रोजा रखने वाले कैदियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जेल में भारी सामान पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा हुआ है.
29 सिमी कैदियों ने रखा रोजा
सेंट्रल जेल में 29 सिमी कैदी भी बंद है. इन कैदियों ने भी रोजा रखा है. जेल प्रबंधन ने इन कैदियों के लिए भी व्यवस्था की है. जेल अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर सिमी कैदियों को बैरक में ही सभी सुविधा मुहैया करा दी जाती है. उन्हें बाकी के मुस्लिम कैदियों की तरह ही सभी सुविधा दी जाती है. किसी तरीके का भेदभाव जेल के अंदर नहीं किया जाता है. जेल मैनुअल के हिसाब से सभी सामान कैदियों को दिया जा रहा है. रमजान के महीने में सभी मुस्लिम कैदियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें –
नीतीश कुमार बोले, प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी करें सभी विभाग
Agra COVID-19 Update: एक पत्रकार समेत 2 की मौत, संक्रमितों की संख्या 678 हुई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 2:00 PM IST