Congress leader Rahul Gandhi comments on aurangabad train accident | औरंगाबाद घटना पर राहुल गांधी बोले- हमें शर्म आनी चाहिए, संजय निरुपम ने महाराष्ट्र सरकार पर किया हमला! | nation – News in Hindi
(फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में मालगाड़ी की चपेट में आने से कई प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि राष्ट्र का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर हमें शर्म आनी चाहिए.
वहीं मुंबई से कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अप्रत्यक्ष तौर पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. निरुपम ने लिखा- ‘सुबह साढ़े छह बजे के हादसे का यह भयावह दृश्य. 17 प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने कुचल दिया. चलते-चलते थकके आराम कर रहे थे. औरंगाबाद और जालना के बीच ये हादस हुआ. जब गरीब मजदूर सरकारों के बीच फुटबॉल बन गए हैं, तब ऐसे हादसे कोई रोक नहीं सकता. अभी भी समय है.’
मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं। हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 10:42 AM IST