विशाखापट्टनम: छोटी सी गड़बड़ी ने ले ली 11 की जान, जानें कैसे केमिकल प्लांट से लीक हुई गैस – Visakhapatnam: A small disturbance killed 11, know how the gas leaked from the chemical plant | nation – News in Hindi
गैस लीक हादसे में 11 लोगों की जान गई हैं.
विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam) के विजाग, आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री (LG Polymer Industry) में जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की हुई मौत.
जिलाधिकारी वी. विनय चंद ने बताया कि गैस का रिसाव इतनी तेजी से हुआ कि इससे कई गांव के लोग प्रभावित हो गए. उन्होंने बताया कि रिसाव के कारण काफी धुंध हो गई जिसके कारण इसे रोकने में काफी दिक्कत आई. सुबह करीब साढ़े नौ बजे रिसाव के कारण छाई धुंध दूर हुई. शुरुआती जांच में पता चला है कि स्टाइरीन सामान्य तौर पर तरल रूप में टैंक में रखा होता है और उसके भंडारण का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे रखा जाता है. 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे तापमान रहने पर यह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि जांच में पता चला है कि रेफ्रिजेरेशन यूनिट में गड़बड़ी के कारण यह रसायन गैस में बदल गया.
उन्होंने बताया कि तकीनीकी गड़बड़ी की वजह से टैंक में रखा गया रसायत का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया और वह गैस में बदलकर रिसने लगा. गुरुवार की सुबह जब इस गैस का रिसाव शुरू हुआ तो आसपास के इलाकों में धुंध फैल गई और लोगों को घरों से बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल सका. इस हादस में 11 लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : वीडियोः खतरनाक है लीक हुई STYRENE GAS, कैंसर से लेकर देखने-सुनने पर असरदो टैंकों में भरा है स्टाइरीन
बता दें कि फैक्ट्री में स्टाइरीन के भंडारण के लिए 3,500 किलोलीटर और 2,500 किलोलीटर के दो टैंक हैं. यह रिसाव 2,500 किलोलीटर वाले टैंक में हुआ. हादसे के वक्त टैंक में 1,800 किलोलीटर स्टाइरीन था.
इसे भी पढ़ें :- अधिकारी ने कहा- अगर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रही थी फैक्टरी तो रद्द होगा लाइसेंस
11 लोगों की मौत, 1 हजार से अधिक लोग प्रभावित
गुरुवार सुबह विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के कारखाने में हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 हजार से अधिक लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्लांट के आसपास के कई किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करा दिया गया है. स्टाइरीन गैस पर काबू पाने के लिए गुजरात से एयर इंडिया के स्पेशल कार्गो प्लेन से पीटीबीसी (पैरा-टर्शरी ब्यूटाइल कैटेकोल) लाया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 8:25 AM IST