इस स्कीम में 7 साल करें निवेश, 14 साल तक पाएं गारंटीड रिटर्न- Guaranteed life insurance plan Pay for 7 years and get assured returns till 14th year | business – News in Hindi
गारंटीड लाइफ इंश्योरेंस प्लान का फायदा
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड वेल्थ प्लान (IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan) लॉन्च किया है, जो लगातार सात वर्षों तक गारंटीड भुगतान या मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि प्रदान करता है.
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (IDBI Federal Life Insurance) ने हाल ही में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड वेल्थ प्लान (IDBI Federal Life Insurance Guaranteed Wealth Plan) लॉन्च किया है, जो लगातार सात वर्षों तक गारंटीड भुगतान या मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि प्रदान करता है. प्लान एक यूनिट-लिंक्ड बीमा योजना नहीं है और न ही यह कोई बोनस देती है. बोनस के बजाय, यह पॉलिसी में गारंटीड रिटर्न को सुनिश्चित करता है. ये भी पढ़ें- SBI में कराई है FD तो आपको लगेगा झटका! अब इतना कम मिलेगा मुनाफा
14 साल तक गारंटीड रिटर्नइस प्लान की खास विशेषता यह है कि इसमें भुगतान की गारंटी 14वें वर्ष तक है, भले ही बाजार या फिर ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव हो. आप पॉलिसी के पहले 7 वर्षों की छोटी और परिभाषित अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं, जबकि जीवन बीमा कवर 14 साल तक रहेगा. इस योजना के बेनिफिट्स गारंटीड हैं और आपको बाजार की अस्थिरता के बावजूद भुगतान किया जाएगा. इस प्लान का उपयोग बच्चों की शिक्षा और शादी, हॉलिडे पर जाने, घर के रेनोवेशन, अपने सपनों की कार खरीदने आदि के लिए किया जा सकता है.
प्लान में मिलते हैं दो बेनिफिट्स
इस प्लान में आपको दो विकल्प मिलते हैं. एक एकमुश्त बेनिफिट्स और दूसरा रेगुलर इनकम बेनिफिट. IDBI फेडरल गारंटीड वेल्थ प्लान 14 साल के लिए लाइफ कवर प्रदान करता है और पॉलिसीधारक को सात साल के लिए बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के बाद,अगले सात वर्षों के लिए गारंटीड इनकम या मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान करेगा. गारंटीड एनुअल पेआउट्स वार्षिक प्रीमियम का एक प्रतिशत होता है और यह बीमित व्यक्ति की उम्र और प्रीमियम राशि पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! ऐसे हो रही है खाते से पैसों की चोरी
रेगुलर इनकम बेनिफिट विकल्प में पॉलिसीधारक को केवल सात साल के लिए प्रीमियम भरने की आवश्यकता है. यह योजना 8 साल के पूरा होने पर गारंटीशुदा वार्षिक भुगतान (GAP) का भुगतान पॉलिसी अवधि के अंत तक करती है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 5:51 AM IST