Uncategorized
मार्स-1 के फाईव एस टीम को पार एक्सीलेंस अवार्ड
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्स-1 विभाग की 5-एस टीम जागरूक होता इंसान ने विगत दिनों ग्वालियर में आयोजित नेशनल क्वालिटी सर्कल कन्वेन्शन में पार एक्सीलेंस अवार्ड जीतने का गौरव हासिल किया है। ज्ञात हो कि इस टीम में किशोर तिवारी टीम लीडर, रंजन गोस्वामी एवं बी एल भाना शामिल थे। विभाग के उप प्रबंधक ए के सातवाने टीम के फेसिलिटेटर थे। इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगिताएंँ कमलेन्दु दास ने अपने कार्यालय में टीम के सदस्यों को आमंत्रित करके भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं बधाई दी। इस अवसर पर मार्स-1 के विभाग प्रमुख व उप महाप्रबंधक एल के साहू सहित विभाग के अन्य अधिकारी हरीश सचदेव, डी जगदीश, जवाहर बाबू, नंदकिशोर साहू, उदयभान तिवारी एवं ए के मल्ला उपस्थित थे।