देश दुनिया

Lockdown : पटना में शुक्रवार से ये बाजार रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी की सूची|corona few markets of patna will be remain close from friday in bihar nodtg | patna – News in Hindi

Lockdown : पटना में शुक्रवार से ये बाजार रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी की सूची

पटना में शुक्रवार से कुछ बाजार बंद रहेंगे (फाइल फोटो)

पटना (Patna) जिलाधिकारी कुमार रवि ने आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को दिया है.

पटना. बिहार गृह विभाग के निर्देश के बाद पटना (Patna) में शुक्रवार से दुकानें (Shops) खोलने का निर्देश जारी हुआ है. पटना डीएम कुमार रवि ने शर्तों के साथ दुकानें खोलने का निर्देश जारी किया है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों और कंटेंटमेंट जोन के बगल के मार्केट को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है. पटना डीएम कुमार रवि ने एक सूची (List) जारी की, जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन से बाजार शुक्रवार से नहीं खुलेंगे.

जानिए कौन-कौन से मार्केट नहीं खुलेंगे
पटना डीएम के निर्देश के बाद कंटेनमेंट जोन के निकट होने अथवा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होने के कारण बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिहर चेंबर, कोतवाली थाना अंतर्गत चांदनी मार्केट और मौर्या कंपलेक्स पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईंटोला रोड मार्केट, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा बाजार मार्केट, हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुरा बाजार, राजा बाजार, खाजपुरा बाजार, जगदेव पथ बाजार, श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्मा सेंटर मार्केट, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चितकोहरा मार्केट, कदमकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत चूड़ी मार्केट, पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, बाकरगंज मार्केट, परसा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरथौल बाजार, परसा और इतवार पुर के बाजार रहेंगे बंद.

सख्ती बरतने का दिया गया निर्देशपटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को दिया है. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इसका पालन नहीं करेगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: COVID-19: मुंगेर में भी होगी अब कोरोना संक्रमितों के सैंपल की जांच, पहले भेजना पड़ता था पटना

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 10:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button