निवेशकों के पैसे जल्द वापस करने पर ध्यान दे फ्रेंक्लिन टेम्प्लेटन: SEBI – Sebi asks Franklin Templeton MF to return investors money at earliest | business – News in Hindi
SEBI
गुरुवार को बाजार नियामक SEBI ने फ्रेंक्लिन टेम्प्लेटन को कहा कि वो निवेशकों के पैसे वापस करने पर फोकस करे. ठीक एक दिन पहले ही फ्रेंक्लिन टेम्प्लेटन के ग्लोब चीफ ने सेबी द्वारा अक्टूबर 2019 में एक नियम को लागू करने को जिम्मेदार ठहराया था.
क्या था सेबी का नियम?
इस नियम के तहत सेबी ने सभी म्यूचुअल फंड्स के लिए अनिवार्य कर दिया था कि वो अनलिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD’s) के कुल पूंजी का 10 फीसदी पर कैप लगाएं. फ्रेंक्लिन के CEO जेनिफर जॉन्सन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि इस नियम ने उनके कुल फंड के एक तिहाई को ‘अनाथ’ कर दिया क्योंकि सेबी के सर्कुलर के बाद इन एनसीडी को ट्रेड नहीं किया जा सका.
Sebi asks Franklin Templeton MF to return investors’ money at earliest following closure of its six schemes with over Rs 25,000 cr in assets
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2020
बंद हुए हैं ये 6 फंड
इसके पहले 24 अप्रैल को फ्रेंक्लिन ने 6 डेट म्यूचुअल फंड को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया और अनिश्चित्तकाल तक इनके रिडेम्प्शन को ब्लॉक कर दिया था. इसमें फ्रेंक्लिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, डायनेमिक एक्रुअल फंड, क्रेडिट रिस्क फंड, शॉर्ट टर्म इनकम प्लान , अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और इनकम अपॉर्चुनिटी फंड शामिल थे.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में SBI ने सस्ता किया होम-ऑटो-पर्सनल लोन, होगी 3000 रुपये की बचत
निवेशकों के लिए ये विकल्प तलाश रहा फ्रेंक्लिन
इन फंड्स को बंद करने के ऐलान के दौरान फ्रेंक्लिन टेम्पलेटन ने कहा था कि वो अपने बॉन्ड्स बेहद की कम दाम पर बेचने के विकल्प तलाश रहा है ताकि मौजूदा इन्वेस्टर्स के लिए वह पूंजी जुटा सके. ऐसे में उन इन्वेस्टर्स पर असर पड़ेगा जो इसमें बने रहना चाहते हैं.
लॉकडाउन की स्थिति में तेजी से निवेशक निकाल रहे है अपने पैसे
मार्च महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से कुल 2.3 लाख करोड़ रुपये निकाला गया है. AMFI द्वारा हाल ही में जारी आंकड़े से यह जानकारी मिलती है. फरवरी में करीब 1,985 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी. छोटी अवधि में पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए कॉरपोरेट्स जिन लिक्विड फंड में पैसे रखते हैं, उस पर सबसे अधिक असर पड़ा है. मार्च महीने में इन्होंने 1.1 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि फरवरी में 43,825 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच 65 लाख लोगों के खाते में पहुंचे 764 करोड़ रु!चेक करें अपना खाता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 11:32 PM IST