छत्तीसगढ़

जिस तरह से छात्रों को शिक्षा मिली है और पढाई हुई है उसके अनुसार हो परीक्षा According to the way students have got education and studies, according to the examination

*जिस तरह से छात्रों को शिक्षा मिली है और पढाई हुई है उसके अनुसार हो परीक्षा

पण्डरिया NSUI की टीम आज ऑनलाइन परीक्षा से सम्बंधित छात्रों से चर्चा करने इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया पहुंची। सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए प्राचार्य के माध्यम से कुलपति के नाम ऑनलाइन परीक्षा हेतु ज्ञापन दिया और परीक्षा को ऑनलाइन कराने की मांग की है।
कोरोना के कारण दो वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय के छात्रों को अच्छी शिक्षा नही मिल पाई है,और बहुत से महाविद्यालय में अभी तक सलेबस पूर्ण नही हुआ है।
ऑनलाइन और ऑफ़लाइन के मध्य छात्र भ्रान्ति में रहे हैं।

गत दिवस *एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय जी* से ऑनलाइन परीक्षा के बारे में चर्चा पण्डरिया एन एस यू आई के द्वारा किया गया और यह मुद्दा पूरा प्रदेश में भी उठा है जिसे देखते ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी* से मिले और ऑनलाइन परीक्षा हेतु उनसे मांग भी किये।
छात्रों की समस्या को देखते हुए *छात्र नेता रवि मानिकपुरी* ने छात्रों से चर्चा के दौरान कहा की जिस तरह से छात्रों को शिक्षा दी गयी है उसी तरह परीक्षा भी होनी चाहिए।
छात्र चिंतित न हो हम छात्रों की हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे।
और हमारी पण्डरिया कॉलेज की दो सबसे बड़ी समस्या का समाधान जल्द होगा अतिरिक्त कक्ष.और पूर्ण स्नातकोत्तर घोषित होना।
मैं निरंतर प्रयासरत हूँ, और जब तक पूर्ण नही होगा प्रयास करता ही रहूँगा।
*दुर्ग संभाग संयोजक साजिया* खान ने कहा की छात्रों की समस्या हमारी समस्या प्रत्येक छात्र नए होते हैं उन्हें कॉलेज से सम्बंधित बहुत से जानकारी नही होते कुछ कुछ समस्या आते ही रहते हैं लेकिन हमे उन समस्याओं को दूर भी करना है ऐसे स्थिति अगर कुछ समस्या उतपन्न होते हैं तो हमे अवश्य बतायें और हम कुलपति से ऑनलाइन परीक्षा की माँग करते हैं।ज्ञापन सौपने के दौरान बहुत संख्या में छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता दीपेश जैन,सिम्मी मेहता,तेजस्वी जायसवाल,सुखदेव निषाद,हरीश चेलसे,रत्नेश विश्वकर्मा, बिसेन जांगड़े बालकुमारी,आरती कुर्रे,महेश पात्रे,प्रताप ध्रुवे,नरेश धुलिया, मोहन निषाद,भजन जोगी, अमर,सूरज ,डेविड आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button