देश दुनिया

खुशखबरी: प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली से इस दिन खुलेगी बिहार के लिए पहली ट्रेन – Good news first train will open on friday from delhi to Bihar for migrant laborers lockdown covid19 coronavirus nodrss | patna – News in Hindi

खुशखबरी: प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली से इस दिन खुलेगी बिहार के लिए पहली ट्रेन

इंडियन रेलवे शुक्रवार को बिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना करने जा रही है.

इंडियन रेलवे (Indian Railways) शुक्रवार को बिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना करने जा रही है. दोपहर 3 बजे यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) होगी रवाना.

नई दिल्ली. दिल्ली में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने पहली ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है. इंडियन रेलवे शुक्रवार को बिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना करने जा रही है. दोपहर 3 बजे यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) होगी रवाना. दिल्ली के अलग-अलग रैन बसेरों में रह रहे बिहार के तकरीबन 1200 प्रवासी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. बिहार जाने के इंतजार में बैठे लाखों मजदूरों को इससे अब फैदा होगा.

खास बात यह है कि इनका दिल्ली से बिहार तक जाने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. गुरुवार शाम को ही दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए पहला श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई थी. रेल मंत्रालय ने अब तक लगभग 100 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रवाना कर चुकी है. अगले कुछ ही दिनों में इंडियन रेलवे इस तरह की 300 और ट्रेनें को चलाने जा रही हैं.

देश में लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई तक बढ़ने के साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस भेजने की प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू हो गई थी. इसके लिए कई राज्य सरकारों ने बाहर फंसे अपने लोगों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए. ये नोडल अधिकारी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था देख रहे हैं.

ऐसे में दिल्ली सरकार ने भी अपने यहां 10 नोडल अधिकारियों की एक टीम बनाई थी, जो देश के अलग-अलग राज्यों के साथ कॉर्डिनेशन का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर के लाखों प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में बड़ी चुनौती पेश आ रही थी. खास तौर पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य सरकारों ने अभी तक दिल्ली-एनसीआर में फंसे लोगों को घर वापसी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन गुरुवार को बिहार के लिए एक ट्रेन रवाना होने के बाद लाखों प्रवासी मजदूरों के मन में घर जाने की उम्मीद जाग उठी है.ये भी पढ़ें: 

लॉकडाउन के दौरान रेलवे चला सकती हैं 300 स्पेशल ट्रेनें!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 10:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button