वेलेन्टाइन्स डे को लेकर नगर के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- वेलेन्टाइन्स डे को लेकर नगर के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर प्यार करने वाले युवक-युवतियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस अवसर पर प्यार के प्रतीक कहे जाने वाले गुलाब इन दिनों ऑन डिमांड है। वैलेंटाइन वीक पर शहर में गुलाब की बिक्री लगभग पांच गुना से अधिक हो गई है। वहीं गिफ्ट के माध्यम से अपने जज्बातों को बयां करते है। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो इसका विरोध करते हुए इस दिवस को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने की बात कर रहे है। फिलहाल तो कल 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वेलेंटाइन डे को लेकर नगर के गिफ्ट कार्नरों व फैंसी दुकान वालों ने नये तथा आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स व गिफ्ट आईटम मंगाये है। शहर की गिफ्ट कार्नरो में 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के विभिन्न रंगो, विभिन्न आकारों के ग्रीटिंग कार्ड्स मौजूद है। शहर के गिफ्ट शॉप के संचालक दीपक देवनानी ने बताया इस बार चायनीज गिफ्ट आइटम्स भी मंगवाये हैं वहीं अलग अंदाज में इजहार करने की चाहत में क्रीएटिव गिफ्ट्स और कार्ड के खूब ऑर्डर किए गए हैं। सॉफ्ट टॉयज और डिजिटल फोटो वाले गिफ्ट्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117



