देश दुनिया

कर्नाटक सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए दोबारा शुरू करेगी विशेष ट्रेन, विरोध के बाद बदला फैसला | After Massive Outrage Karnataka Govt Decides to Resume Train Services for Stranded Migrant Workers | nation – News in Hindi

कर्नाटक सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए दोबारा शुरू करेगी विशेष ट्रेन, विरोध के बाद बदला फैसला

प्रवासी मजूदरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कर्नाटक सरकार ने 9 राज्यों को लिखा पत्र

इससे पहले कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु से प्रवासी मज़दूरों को लेकर जाने वालीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी थी. जिसका जमकर विरोध हुआ था.

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्‍पेशन ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. इस संबंध में राज्‍य सरकार ने झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत कुल 9 राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा कि कर्नाटक सरकार मजदूरों को भेजने पर सहमत है और यहां फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को घर भेजना चाहती है. इससे पहले कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु से प्रवासी मज़दूरों को लेकर जाने वालीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी थी. जिसका जमकर विरोध हुआ था.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 6:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button